Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ व्यापार

Petrol-Diesel Price Update : फिर आया पेट्रोल-डीजल के दामों मे परिवर्तन….यहा चेक करे ताजा भाव

Petrol-Diesel Price Update : पेट्रोल-डीजल के आज के नए रेट्स जारी हो गए हैं। आज भी दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और रेट स्थायी बने हुए हैं, जबकि कच्चे तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है।

 बीते 24 घंटे के अंदर ब्रेंट क्रूड ऑयल कीमत 89.84 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड तेल 84.82 डॉलर प्रति बैरल हो गई है लेकिन इसके बाद भी देश में तेल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है। पंजाब में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है। मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 20 पैसे से कुछ अधिक का इजाफा दिख रहा है।

दूसरी ओर झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 22 पैसे की कमी दिख रही है। उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ है।

यहा बदले तेल के रेट

– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Related posts

ग्राम मुल्ले में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को चौकी बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार

BBC Live

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम भैंसामुड़ा में तिरंगा यात्रा सहित आजादी के पुरोधा कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान

BBC Live

GANDERBAL POLICE HELD POLICE-PUBLIC MEET AT POLICE POST NAGBAL, RESPECTABLES OF THE AREA PARTICIPATED

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS