Breaking News
Breaking News क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

जिला जांजगीर चांपा की संयुक्त अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई…

सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्री महादेव कावरे सर के निर्देश पर एवं जांजगीर चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रवीण वर्मा के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही…..
 *दिनांक 29.10.23
-कुल प्रकरण = 08
-जप्ती = 347 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 3600 किग्रा महुआ लाहन (नष्ट)
     सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही हेतु आबकारी स्टॉफ विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर पहुंचकर –
1. ग्राम भैंसतरा डेरा में तालाब किनारे में आसवित 30 बल्क लीटर महुआ शराब
2. ग्राम खोरसी डेरा में महानदी किनारे आसवित 60 बल्क लीटर महुआ शराब
-ग्राम कमरीद के
3. ग्राम कमरीद सबरीया डेरा के तालाब के किनारे से आसवित 60 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 1500 किग्रा महुआ लाहन
4. ग्राम कमरीद के नाला किनारे आसवित 65 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 300 किग्रा महुआ लाहन
5. ग्राम कमरीद भुईगांव में नाला किनारे आसवित 65 बल्क लीटर महुआ शराब एवं1000 कि.ग्रा. महुआ लहान (नष्ट)
6. ग्राम कमरीद में नाला किनारे आसवित 60बल्क लीटर महुआ शराब एवं 800 कि.ग्रा. महुआ लहान (नष्ट)बरामद होने से आब. अधि. की धारा 34 (2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।।साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री आदि नष्ट किए गए।
-ग्राम अमोदा में अजय सिंग के आधिपत्य से आसवित 04 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद किये जाने पर आब अधि की धारा34(1) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
-ग्राम भैंसतरा में वीरेन्द्र भवाइत के मकान से आसवित 03बल्क लीटर महुआ शराब बरामद किये जाने पर आब अधि की धारा34(1 ) क के तहत प्रकरण कायम किया गया।
       उक्त संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, यीवरेश कुमार, सुनील रात्रे तथा मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवम् स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।

Related posts

निगम जोन 6 ने सिद्धार्थ चैक से संतोषी नगर तक अभियान चलाकर 25 अवैध ठेले, गुमटी हटाये, 5 ठेले जप्त किये

BBC Live

Madhya Pradesh Election : छतरपुर में चुनावी हुंकार भरेंगी प्रियंका गांधी

BBC Live

BBC LIVE BREAKING NEWS : अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, बहन अंशुला भी संक्रमित

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS