Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राजनीति राज्य

Bhanupratappur latest news : परिवहन ठेकेदारी और कमीशनखोरी में व्यस्त विधायक नहीं चाहिए-कोमल

भानुप्रतापपुर !  विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी कोमल हुपेण्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भानुप्रतापपुर के कांग्रेस विधायक सावित्री मण्डावी अपने कार्यकाल में माइन्स की परिवहन ठेकेदारी में व्यस्त रही है।

स्कूल मरम्मत में करोड़ों का भ्रष्टाचार,चारामा बस स्टैंड की शासकीय भूमि हड़पने,महानदी की रेत का अवैध उत्खनन,टैंकर घोटाला,सोलर लाइट घोटाला,किसानों के नाम पर बोर खनन घोटाला सहित अनेक घोटाला विधायक के संरक्षण में हुआ है,सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है।कोमल हुपेण्डी ने कहा कि उप चुनाव में गांव-गांव जाकर सैकड़ों घोषणाएं करने वाली विधायक अपने कार्यकाल में एक भी वादे पूरी नहीं कर पाई,जिससे क्षेत्र की जनता बेहद खफ़ा है।

 कोमल हुपेण्डी ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता अब माइन्स प्रभावित क्षेत्रों में मजदूरों व छोटे ट्रक व्यवसायियों का हक छीनने वाली और माइन्स परिवहन ठेकेदारी करने वाली विधायक को चुनाव में सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा रेस से बाहर है और जनता ठेकेदार विधायक से त्रस्त हो चुकी है।जनता निर्णायक बदलाव चाहती है इसलिए भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।

Related posts

BJP के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दिया

BBC Live

दिनदहाड़े नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

BBC Live

गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े पैमाने पर उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS