बलरामपुर रामानुजगंज
राजू पटेल,
आपको बता दे की ग्राम पंचायत बरती खुर्द के माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी भवन कैंपस के अंदर पूर्व से निर्मित मकान को हटाने का ग्राम पंचायत बरती खुर्द ने निर्णय लिया है।

पूर्व में ही ग्राम पंचायत बरती खुर्द ने नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का सूचना अतिक्रमणकारियों को दिया था। परंतु तहसीलदार के समझाइए इसके बाद भी जहां तक की अतिक्रमण करता ने शपथ के माध्यम से अस्वस्थ किया था कि 3 महीने के अंदर मैं अपना मकान यहां से खाली कर दूंगा। परंतु 3 महीने गुजर जाने के बाद भी आज तक दबंग सचिव गुरु दयाल के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया ।आपको बता दें कि चुनाव नजदीक है मतदान केंद्र क्रमांक 114 के मात्र 3 मीटर के अंदर में मकान है जिसे हटाया जाना अति आवश्यक है। पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा काफी हल्ला गुल्ला हुआ था तहसीलदार के समझाइस के बाद अतिक्रमण का तिथि बढ़ाया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में ग्राम पंचायत भारती खुर्द कड़ा रुक अपनाते हुए 31/ 10 /2023 को दिन मंगलवार कोअतिक्रमण हटाना तय किया है। आवेदन के माध्यम से तहसीलदार वाड्राफनगर व अन्य विभाग के अधिकारियों को सहयोग हेतु अवगत कराया है। ताकि शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।