Breaking News
Breaking News मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ स्लाईडर

वाड्रफनगर-मतदान केंद्र क्रमांक 114 माध्यमिक शाला बरती खुर्द के प्रांगण का अतिक्रमण चुनाव से पूर्व हटाने का निर्णय लिया ग्राम पंचायत बरती खुर्द ने।

बलरामपुर रामानुजगंज

राजू पटेल,

आपको बता दे की ग्राम पंचायत बरती खुर्द के माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी भवन कैंपस के अंदर पूर्व से निर्मित मकान को हटाने का ग्राम पंचायत बरती खुर्द ने निर्णय लिया है।

पूर्व में ही ग्राम पंचायत बरती खुर्द ने नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का सूचना अतिक्रमणकारियों को दिया था। परंतु तहसीलदार के समझाइए इसके बाद भी जहां तक की अतिक्रमण करता ने शपथ के माध्यम से अस्वस्थ किया था कि 3 महीने के अंदर मैं अपना मकान यहां से खाली कर दूंगा। परंतु 3 महीने गुजर जाने के बाद भी आज तक दबंग सचिव गुरु दयाल के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया ।आपको बता दें कि चुनाव नजदीक है मतदान केंद्र क्रमांक 114 के मात्र 3 मीटर के अंदर में मकान है जिसे हटाया जाना अति आवश्यक है। पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा काफी हल्ला गुल्ला हुआ था तहसीलदार के समझाइस के बाद अतिक्रमण का तिथि बढ़ाया गया था। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में ग्राम पंचायत भारती खुर्द कड़ा रुक अपनाते हुए 31/ 10 /2023 को दिन मंगलवार कोअतिक्रमण हटाना तय किया है। आवेदन के माध्यम से तहसीलदार वाड्राफनगर व अन्य विभाग के अधिकारियों को सहयोग हेतु अवगत कराया है। ताकि शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके।

Related posts

रेलवे स्टेशन में ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ दुर्ग अभियान, यात्रियों को किया जागरूक

BBC Live

प्रकाश पूरब गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के वर्तमान गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पूरब बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा

BBC Live

Rashifal Today 9 October 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन….पढ़े दैनिक राशिफल

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS