Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राजनीति राज्य

जिले में बनाए जाएंगे 60 संगवारी मतदान केंद्र

संगवारी मतदान केंद्रों में महिला अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे मतदान, सुरक्षा व्यवस्था भी संभालेंगी महिलाएं

बिलासपुर / विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को महिलाओं, विकलांगों व युवाओं सहित सभी नागरिकों के लिए और अधिक समावेशी और सहभागी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों कोटा, बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर, बेलतरा व बिलासपुर सहित 6 विधानसभाओं में दस-दस संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों में मतदान दल और सुरक्षा बल सहित अन्य स्टॉफ महिलाएं होंगी।

इसी प्रकार जिले में हर विधानसभा क्षेत्र में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में एक कुल 6 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने बताया कि संगवारी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं द्वारा ही पीठासीन अधिकारी और मतदान से संबंधित अन्य कार्यों को संपादित किया जाएगा। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सुरक्षा बल को सौंपी जाएंगी। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में संगवारी मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। प्रथम चरण में लगभग 3000 महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संगवारी मतदान केंद्रों में से ही 5 मतदान केंद्रों को सुसज्जित कर आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

Related posts

CG : CONGRESS के ‘मौन सत्याग्रह’ पर सांसद रंजीत रंजन का बड़ा बयान, लोकतंत्र में विपक्ष को दबाने का किया जा रहा है प्रयास

BBC Live

CM बघेल : पहले बस्तर में गोलियां चलती थीं आज नौजवानों के गीत गूंजते हैं

BBC Live

यहाँ 420 रुपये लीटर बिक रहा है पेट्रोल, तो डीजल 400 रुपये लीटर

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS