नई दिल्ली: सीएम योगी आदित्यनाथ कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेजस की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. यह विशेष स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित की जाएगी. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी. इस मौके पर सीएम योगी के साथ उनका पूरा मंत्रिमण्डल फिल्म तेजस को देखेंगे. हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने दिल्ली के इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी.
कंगना रनौत ने वायुसेना पायलट तेजस गिल का निभाया किरदार
यह फिल्म वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करना और गर्व की गहरी भावना पैदा करना है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायु सेना के पायलट हमारे देश की रक्षा के लिए अथक परिश्रम करते हैं और अपने रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें कंगना रनौत ने रियल लाइफ कैरेक्टर वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है.
अगले साल रिलीज होगी इमरजेंसी फिल्म
हाल ही में कंगना ने इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को टाल दिया है. इमरजेंसी पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कंगना की एक के बाद एक फिल्मों के रिलीज होने की वजह से उन्होंने फिल्म को अगले साल 2024 में रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म में कंगना ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक अहम भूमिका में दिखाई देंगे. पिंक फिल्म के लिए मशहूर रितेश शाह ने इमरजेंसी की पटकथा और संवाद को लिखा हैं.