Breaking News
Breaking News टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राजनीति राज्य

वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, भड़के CM अशोक गहलोत…बोले- ‘ये BJP का सियासी खेल’

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए हैं. कांग्रेस नेता इससे पहले 27 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और 30 अक्टूबर तक का समय मांगा था. 30 अक्टूबर को वैभव ईडी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (FEMA) के उल्लंघन के आरोप में वैभव गहलोत से आठ घंटे पूछताछ की. जांच एजेंसी के मुताबिक राजस्थान के होटल समूह से जुड़ी कंपनियों के यहां मिले विदेशी फंडिंग के सुबूतों के आधार पर वैभव गहलोत से पूछताछ की गई है.

‘नोटिस में कोई दम नहीं’

वैभव गहलोत ने कहा कि उन्हें 10 से 11 साल पुराने मामले में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बीच बेटे वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “कानून को अपना काम करने दीजिए…नोटिस में कोई दम नहीं है, ये एक साधारण नोटिस है…ईडी राजनीतिक लाभ लेने में व्यस्त है…ये बीजेपी का राजनीतिक खेल है…”

ईडी ने फिर बुलाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार राजनीतिक लाभ के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. ये रणनीति भाजपा पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी, क्योंकि लोग अब इसके बारे में जागरूक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इस केस में कोई दम नहीं है. इस बीच ईडी ने वैभव को 16 नवंबर को फिर बुलाया है.

‘पूरा देश देख रहा है’

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था, “ED अभी तक प्रेस नोट जारी नहीं कर रही है कि हमने अमुक व्यक्ति के घर क्यों छापा किया? वहां से क्या बरामद हुआ? कितना कैश मिला? इसकी जानकारी जारी नहीं होती है ना ही वे प्रेस से बात करते हैं. बात भाजपा कर रही है. भाजपा ED की प्रवक्ता बन गई है… हमारे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पर बिना किसी कारण के छापा किया गया…इन्हें पूरा देश देख रहा है, देश इन्हें माफ नहीं करेगा.”

Related posts

शिक्षा में रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाये : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन

BBC Live

सीएम हेल्प लाइन की लंबित है शिकायत तो अब जिला स्तरीय कंट्रोल रूम लेगा जानकारी

BBC Live

उमेश पाल हत्याकांड में किया था ये बड़ा काम , माफिया अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS