Breaking News
Breaking News क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

थाना कुरूद में हुए सोने चांदी के जेवरात कि चोरी करने वाले सह आरोपी को कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन साहू
मुख्य आरोपी हुआ था गिरफ्तार,दो आरोपी थे फरार,जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी था शामिल
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के दो फरार आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के दिये थे सख्त निर्देश
संक्षिप्त विवरण: प्रार्थी कु.रश्मि ग्वाल पिता राजेश ग्वाल साकिन शंकर नगर कुरूद द्वारा चोरी कि रिपोर्ट लिखाया गया था कि अज्ञात आरोपी द्वारा सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कुरूद द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर धारा 457,380 भादवि.का अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को सचिन उर्फ सतीश नेताम पिता स्व.करन नेताम उम्र 38 वर्ष,साकिन अटल आवास कुरूद को पूर्व में हि गिरफ्तार किया गया था जिसमें से दो अन्य आरोपी फरार थे।
जिनको पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा उक्त मामले के दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कुरूद के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी एवं सायबर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो फरार आरोपियों कि पतासाजी करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो आरोपियों को पकड़ा गया,जिसमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल था। आरोपी गंगा प्रसाद उर्फ चीकू सतनामी को न्यू राजेन्द्र नगर अमलीडीह रायपुर के पास पता तलाश कर हिरासत में लेकर को गवाह के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी चीकू सतनामी के द्वारा एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का चाबी गुच्छा एवं 7,000/- रू०नगदी रकम एवं विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा चांदी के तीन जोडी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी सोने का बाली व 15,000/- रू० टी०वी०एस० एक्स०एल० 100 मोटर सायकल क्र० CG 04 ND 2927 पेश करने पर दिनांक 31.10.2023 को पृथक पृथक जप्त किया गया बाद आरोपी गंगा प्रसाद सतनामी को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपीगण-: 01
गंगा प्रसाद सतनामी उर्फ चीकू पिता जोहत राम सतनामी उम्र 34 वर्ष साकिन धोबिन पारा कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी(छ.ग.)
02 विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया है।
जप्ती सामान :एक सोने का मंगलसूत्र, एक चांदी का चाबी गुच्छा एवं 7,000/- रू०नगदी रकम,चांदी के तीन जोडी पायल, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोडी सोने का बाली व 15,000/- रू० टी०वी०एस० एक्स०एल० 100 मोटर सायकल क्र० CG 04 ND 2927 किया गया जप्त।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केंवट एवं सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू, चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.उमाकांत तिवारी,प्रआर.लोकेश नेताम,मआर.सुशीला मंडावी,आर.महेश साहू,सायबर से आरक्षक मनोज साहू,आनंद कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

Aaj Ka Rashifal : आज इन राशियों पर रहेगी शनि देव की कृपा दृष्टि…व्यापार में होगा जबरदस्त लाभ… जीवन भी रहेगा खुशहाल

BBC Live

महासमुंद, कांकेर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अ.भा. पत्रकार सुरक्षा समिति ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने दिया ज्ञापन

BBC Live

30 सितंबर को पेंशनरों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, होने जा रहा है ये ऐलान

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS