Breaking News
Breaking News टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

Anupama Spoiler: अनुपमा और अनुज की नाक के नीचे मालती देवी चलेगी अपनी चाल, क्या होगी अपने मंसूबे में कामयाब

नई दिल्ली: अनुपमा सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अब नया भूचाल आने वाला है जो कि अनुपमा को हैरान करने वाला है. शो में अनुपमा के सामने रोमिल की ऐसी हरकत सामने आएगी जिसको देखकर वो हैरान रहने वाली है. एक तरफ जहां अनुपमा और अनुज ने समर के कातिल को सजा दिला दिया है वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में अभी भी हाई वोल्टेज ड्रामे चल रहे हैं.

डिप्रेशन में है वनराज

जहां एक तरफ वनराज डिप्रेशन में है वहीं दूसरी तरफ तोषू और किंजल अपने यूएएस जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर मालती देवी भी कपाड़िया हाउस को पाने की पूरी प्लानिंग कर रही है. वह अपने मंसूबे इरादों को पूरा करने की हर कोशिश कर रही है. आने वाले एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि कैसे मालती देवी अनुपमा और अनुज की नाक के नीचे से एक और चाल चलेगी जिस कारण पूरे शो में हंगामा होता हुआ दिखाई देगा.

मालती देवी चलेगी अपनी चाल

इधर अनुपमा अनुज के घर पर काव्या की गोद भराई की तैयारी कर रही है जो कि मालती देवी को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और वह हर मुमकिन कोशिश करती है कि इसे किसी तरह से रोक दिया जाए. मालती देवी जब बहुत सारे सवाल जवाब करती है तब उसे बताया जाता है कि शाह हाउस में कोई है नहीं इसलिए ये सब हो रहा है.

किंजल-तोषू पर बरसेगी अनुपमा

इधर अनुपमा किंजल और तोषू पर भी काफी बरसती है और वह किंजल को कहती हैं कि जब तुम मां बनने वाली थी तब काव्या ने तुम्हारे लिए कितना किया था और आज जब उसे तुम्हारी जरूरत है तो तुम जा रही हो.

Related posts

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले, इस विषय पर हुई चर्चा

BBC Live

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट में किया चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान…दोनों पार्टियों को बताया जनविरोधी

BBC Live

चुनाव से पहले भगदड़, भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS