Narayanpur-Dantewada। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से सटे गोबेल क्षेत्र के जंगल में आज दिन भर पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ होती रही। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सली मार गिराए, वहीं डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं। बता दें कि, अब तक इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के शवों के साथ एक SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इस वक्त इलाके की सर्चिंग जारी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी उम्मीद है। 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ है। दो दिन तक चले इस संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है। गौरतलब है कि, प्रदेश में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद से अबतक 100 से अधिक नक्सलियों जिनमें लाखों रूपए के इनामी नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय सरकार आने वाले 3 साल के अंदर प्रदेश को नक्सल मुक्त करने के विशाल लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।