8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

Narayanpur-Dantewada की सीमा पर हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

Narayanpur-Dantewada। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से सटे गोबेल क्षेत्र के जंगल में आज दिन भर पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूककर मुठभेड़ होती रही। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 7  नक्सली मार गिराए, वहीं डीआरजी के 3 जवान घायल हुए हैं। बता दें कि, अब तक इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के शवों के साथ एक SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इस वक्त इलाके की सर्चिंग जारी है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की भी उम्मीद है। 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ है। दो दिन तक चले इस संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है। गौरतलब है कि, प्रदेश में विष्णुदेव सरकार के आने के बाद से अबतक 100 से अधिक नक्सलियों जिनमें लाखों रूपए के इनामी नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय सरकार आने वाले 3 साल के अंदर प्रदेश को नक्सल मुक्त करने के विशाल लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।

Related posts

रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव ने किया स्वागत

bbc_live

शादी के 6 साल बाद हुआ तलाक, एक्ट्रेस की मां को सुनने पड़े ताने, कुशा कपिला ने तोड़ी चुप्पी

bbc_live

लोकसभा प्रत्याशी लखमा पर पैसे बांटने का आरोप, मंत्री कश्यप बोले- चुनाव लड़ने का तरीका

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!