बीबीसी लाईव-अब्दुल सलाम कादरी(एडिटर)
कोल इंडिया के ईसीएल में करोणों का घोटाला- 1 आइटम का टेंडर वेल्यु डेढ़ लाख का और खरीदा जा रहा है 4 लाख 19 हजार सात सौ बयालीस रुपये में।

कोल इंडिया/ईसीएल कम्पनी में वॉटरमिस्ट और सीएएफ अग्निशामक उच्च दबाव बैक पैक (V2) की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है । वह भी सिर्फ एक सप्लायर कम्पनी से? दूसरा कोई टेंडर नही भर सकता है ऐसा जेम पोर्टल में दर्शाया गया है।

कुल 192 पीस उपरोक्त आइटम की खरीदी 80590460/- (आठ करोड़ पांच लाख नब्बे हजार चार सौ साठ रुपये)

देखने वाली बात यह है कि एक पीस की कीमत करीब 419741.97रुपये आ रहा है। जबकि बाजार भाव करीब 1से 1.50 लाख रुपये ही है? तो इसे 4 लाख 20 हजार में क्यो खरीदा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक नारा दिया था ना खाऊँगा ना खाने दूंगा।
और एक तरफ मोदी जी ने यह भी कहा था कि सबका साथ सबका विकास।

तो ईसीएल एरिया के जीएम सेफ्टी ईसीएल ने यह मान लिया है कि भारत सरकार का साथ और अपना विकास।यह समझकर टीटी के आदेश से करोणों का घोटाला करने जा रहे है।
कोल इंडिया की सहायक कम्पनी ईसीएल (ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड) में जीएम सेफ्टी के पद पर तैनात अधिकारी ने उपरोक्त आइटम की खरीदी के लिए कमर कस कर तैयार है। और इनका साथ दे रहे इनके उच्च अधिकारी।

हमने इस सम्बंध में सीबीआई और केंद्रीय विजिलेंस विभाग को पत्र लिखा है कि टेंडर कैंसिल करके जांच की जाए, यदि टेंडर रदद् नही होता है तो यह माना जायेगा को सीबीआई और विजिलेंस के नाक के निचे इतना बड़ा घोटाला होने जा रहा है, हो सकता है कि इनको भी कमीशन देने की बात हुई हो।

उपरोक्त आइटम “वॉटरमिस्ट और सीएएफ अग्निशामक उच्च दबाव बैक पैक (V2)” की प्राइस लिस्ट भी नही बताई गई है । हमने अन्य ब्रान्डेड कम्पनियों से इसी आइटम के बारे में पता लगाया तो छोटे स्तर के प्रोडक्ट की कीमत 10 हजार से लेकर 1 लाख और 1लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा नही है।

जब इतने कम कीमत में अन्य जगहों पर यही प्रोडक्ट उपलब्ध है तो ईसीएल कम्पनी इतना बड़ा घोटाला किसके इसारे पर कर रही है।
साथ ही जेम पोर्टल में उपरोक्त टेंडर एक ही सप्लायर कम्पनी द्वारा भरा जाएगा-ऐसा किसके इशारे पर किया जा रहा है?

उपरोक्त टेंडर में करप्सन की बू आ रही है।
इसकी जांच किया जाना अतिआवश्यक है वरना ईसीएल के अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य करते रहेंगे और भारत सरकार को चुना लगाते रहेंगे।
हम उपरोक्त टेंडर रदद् करने की मांग करते है और दूसरा टेंडर साफ सुथरे तरीके से निकालने की मांग करते है ।