BBC LIVE
BBC LIVEtop newsअंतर्राष्ट्रीयकरप्शनझारखंडटैकनोलजीराज्यराष्ट्रीयलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

कोल इंडिया के ईसीएल में करोणों का घोटाला- 1 आइटम का टेंडर वेल्यु डेढ़ लाख का और खरीदा जा रहा है 4 लाख 19 हजार सात सौ बयालीस रुपये में।

बीबीसी लाईव-अब्दुल सलाम कादरी(एडिटर)
  • कोल इंडिया के ईसीएल में करोणों का घोटाला- 1 आइटम का टेंडर वेल्यु डेढ़ लाख का और खरीदा जा रहा है 4 लाख 19 हजार सात सौ बयालीस रुपये में।

कोल इंडिया/ईसीएल कम्पनी में वॉटरमिस्ट और सीएएफ अग्निशामक उच्च दबाव बैक पैक (V2) की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है । वह भी सिर्फ एक सप्लायर कम्पनी से? दूसरा कोई टेंडर नही भर सकता है ऐसा जेम पोर्टल में दर्शाया गया है।

Oplus_131072

 

कुल 192 पीस उपरोक्त आइटम की खरीदी 80590460/- (आठ करोड़ पांच लाख नब्बे हजार चार सौ साठ रुपये)

Oplus_131072

देखने वाली बात यह है कि एक पीस की कीमत करीब 419741.97रुपये आ रहा है। जबकि बाजार भाव करीब 1से 1.50 लाख रुपये ही है? तो इसे 4 लाख 20 हजार में क्यो खरीदा जा रहा है।

Oplus_131072

प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक नारा दिया था ना खाऊँगा ना खाने दूंगा।

और एक तरफ मोदी जी ने यह भी कहा था कि सबका साथ सबका विकास।

Oplus_131072

तो ईसीएल एरिया के जीएम सेफ्टी ईसीएल ने यह मान लिया है कि भारत सरकार का साथ और अपना विकास।यह समझकर टीटी के आदेश से करोणों का घोटाला करने जा रहे है।

कोल इंडिया की सहायक कम्पनी ईसीएल (ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड) में जीएम सेफ्टी के पद पर तैनात अधिकारी ने उपरोक्त आइटम की खरीदी के लिए कमर कस कर तैयार है। और इनका साथ दे रहे इनके उच्च अधिकारी।

Oplus_131072

हमने इस सम्बंध में सीबीआई और केंद्रीय विजिलेंस विभाग को पत्र लिखा है कि टेंडर कैंसिल करके जांच की जाए, यदि टेंडर रदद् नही होता है तो यह माना जायेगा को सीबीआई और विजिलेंस के नाक के निचे इतना बड़ा घोटाला होने जा रहा है, हो सकता है कि इनको भी कमीशन देने की बात हुई हो।

Oplus_131072

उपरोक्त आइटम “वॉटरमिस्ट और सीएएफ अग्निशामक उच्च दबाव बैक पैक (V2)” की प्राइस लिस्ट भी नही बताई गई है । हमने अन्य ब्रान्डेड कम्पनियों से इसी आइटम के बारे में पता लगाया तो छोटे स्तर के प्रोडक्ट की कीमत 10 हजार से लेकर 1 लाख और 1लाख 20 हजार से 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा नही है।

Oplus_131072

जब इतने कम कीमत में अन्य जगहों पर यही प्रोडक्ट उपलब्ध है तो ईसीएल कम्पनी इतना बड़ा घोटाला किसके इसारे पर कर रही है।

साथ ही जेम पोर्टल में उपरोक्त टेंडर एक ही सप्लायर कम्पनी द्वारा भरा जाएगा-ऐसा किसके इशारे पर किया जा रहा है?
Oplus_131072

उपरोक्त टेंडर में करप्सन की बू आ रही है।

इसकी जांच किया जाना अतिआवश्यक है वरना ईसीएल के अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य करते रहेंगे और भारत सरकार को चुना लगाते रहेंगे।


हम उपरोक्त टेंडर रदद् करने की मांग करते है और दूसरा टेंडर साफ सुथरे तरीके से निकालने की मांग करते है ।

जब कोई सब्सिडीयरी लॉस पर चलती है तो इतना कॉस्टली आइटम पर्चेस करने की क्या जरूरत पड़ गई? यह जाँच का विषय है।

Related posts

अयोध्या का दिव्य एवं भव्य मंदिर राम के आदर्श एवं रामायण की प्रमाणिकता का घर-घर में करेगा स्थापना-पं नवीन कृष्ण श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का बोडरा(डी)में आयोजन

bbc_live

Lok Sabha Election 2024 : Birbhum से BJP उम्मीदवार Debasish Dhar ने नामांकन रद्द, खटखटाया SC का दरवाजा…

bbc_live

‘कार्रवाई देख लग रहा केजरीवाल जैसे आतंकी हों’, ED के रुख पर सुनीता केजरीवाल ने उठाए सवाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!