BBC LIVE
BBC LIVEtop newsउत्तरप्रदेश उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

BBC LIVE : Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोलीं, “ये खबरें परेशान करने वाली”

BBC LIVE /  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। कांग्रेस नेता ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं की खराब होती स्थिति पर अपना रिएक्शन पोस्ट किया है।

प्रियंका ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी.”

बता दें कि, बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को हिंसा प्रभावित देश में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की निंदा की और उन्हें ‘जघन्य’ बताया, और युवाओं से सभी हिंदू, ईसाई और बौद्ध परिवारों को नुकसान से बचाने का आग्रह किया।

सूत्रों के मुताबिक, ढाका में समुदाय के नेताओं के अनुसार, कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया और शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता बांग्लादेश में हुई हिंसा में मारे गए। वहीं बांग्लादेश में पिछले हफ्ते हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में 230 से अधिक लोग मारे गए, जुलाई के मध्य में पहली बार कोटा विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद से मरने वालों की संख्या 560 के पार हो गई है।

Related posts

बहन को तीजा लेने गया युवक हुआ हादसे का शिकार,अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत

bbc_live

प्रदेशवासियों को CM साय ने दी तीजा तिहार की बधाई…कहा -छत्तीसगढ़ में तीज, त्यौहारों की एक समृद्ध परम्परा है

bbc_live

Gold & Silver Rate: शादी सीजन में लुढ़का सोने का दाम, चांदी ने भी ग्राहकों को लुभाया

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!