8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurछत्तीसगढ़

CG में अब आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य वभाग की टीम, छूटे हुए परिवार का होगा सर्वे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया विशेष शिविर के माध्यम से फिर से शुरू की जा रही है। यह कार्ड 31 अगस्त तक बनाए जाएंगे। इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं इसका भी सर्वे अब टीम घर घर जाकर करेगी। जिन परिवारों का कार्ड नहीं बना है उन्हें कार्ड बनाए जाएंगे।

इस तारिख तक बनाएं जाएंगे आयुष्मान कार्ड

मौजूदा समय में जिले के हर एक विकासखण्ड के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा। बता दें कि, अब तक जिले में 10.50 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं अभी भी लगभग 2 लाख कार्ड और बनाएं जाने हैं। जिले में दोबारा आयुष्मान कार्ड 31 अगस्त तक बनाएं जाएंगे। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा।

घर बैठे भी इस तरह बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत जिला सलाहकार विनय मिश्रा ने बताया कि यदि हितग्राही चाहें तो खुद भी घर बैठे अपने मोबाइल से आसान फॉर्म भरकर कार्ड बना सकेंगे। मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड सेवा को और भी अपग्रेड कर दिया है।

पोर्टल या राशन कार्ड से संबद्ध मोबाइल नंबर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बनाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है। इसके लिए पात्रों को पहले अपने नंबर से  वेबसाइट को खोलना होगा, आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड  या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे।

पांच लाख रुपये तक करा सकेंगे इलाज

पूर्व में बने 2 लाख से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड राज्य से जिले को प्राप्त हुए हैं। इन पीवीसी कार्ड का वितरण भी आधार बायो ऑथेंटिकेशन के माध्यम से जिले के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क किया जा रहा है। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार को पांच लाख रुपये तक इलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्ड से मिलेगी।

इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय और निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा दी जाएगी।

कलेक्टर ने की खास अपील

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले वासियों से आगामी 31 अगस्त तक आयोजित शिविरों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। जिससे उन्हें आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क इलाज का लाभ उन्हें मिल पाए।

कैसे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड ?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें.

2. आयुष्मान लॉगिन पर जाएं. विकल्प चुनें मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी डालकर लॉगिन करें.

3. इसके बाद दूसरा विकल्प आएगा जिस पर स्टेट राशन कार्ड फैमिली आईडी जिला राशन नंबर दर्ज करें.

4. यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल उपलब्ध है तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें. यदि आधार लिंक मोबाइल उपलब्ध न हो तो फेस ओथ विकल्प का चयन करें.

5. यदि फिंगरप्रिंट डिवाइस उपलब्ध हो तो फिंगरप्रिंट का चयन करें और प्रक्रिया पूर्ण करें.

6. इसके बाद कैप्चर फोटो का विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करें.

7. इसके बाद मोबाइल नंबर व एड्रेस की जानकारी भरकर सबमिट बटन दबाए.

8. अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें. अप्रूवल होने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें.

9. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र या टोल फ्री नं.104 या 14555 में संपर्क करें.

Related posts

बेहिसाब रफ्तार का कहर : ट्रैक्टर पलटने से तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

bbc_live

MNS ने जारी की चौथी लिस्ट, 15 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

bbc_live

प्राण प्रतिष्ठा के बाद Ayodhya का पहला दीपोत्सव होगा ऐतिहासिक, 25 लाख दीयों से बनेगा नया रिकॉर्ड

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!