BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsक्राइमछत्तीसगढ़

रेत माफिया पर कार्यवाही के दौरान जब्त चेन माउंटेन हुईं चोरी, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ढूंढा, एक आरोपी भी गिरफ्तार

रायपुर। गरियाबंद के कूटेना रेत घाट में एक बार फिर रेत माफियाओं का दबंगई का मामला सामने आया है। 10 सितंबर को अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम विशाल महाराणा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम खदान पहुंच चेन माउंटेन सिल कर दिया था, मशीन चालू नही होने के कारण कोटवार के सुपुर्द किया गया था, लेकिन उसी रात को ही माफियाओं ने सील तोड़ चेन माउंटेन ले गए।

एसडीएम की सूचना पर पांडुका पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। वारदात के 48 घंटे भीतर पाण्डुका थाना पुलिस ने महासमुंद के महादेव घाट मुर्की से चेन माउंटेन जब्त कर वारदात में शामिल एक आरोपी ललित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाण्डुका थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि मामले में दूसरे आरोपी सुरेंद्र साहू की पुलिस पतासाजी कर रही है।

जन दर्शन में शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने गई थी टीम

दो साल पहले कुटेना घाट में रेत माफियाओं ने माइनिंग टीम पर हमला कर उनकी गाड़ियां तोड़ दिया था।जिसके बाद माफियाओं का  हौसला बुलंद था। 10 सितंबर को जन दर्शन में कुटेना के ग्रामीणों ने कुटेना के एक व्यक्ति समेत धमतरी के माफिया का नाम उल्लेख कर अवैध खनन की शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में किया था।जिला प्रशासन ने त्वरित एक्शन देते हुए  कार्यवाही का निर्देश जारी किया था।

धमतरी के माफिया गरियाबंद में हावी

गरियाबंद जिले के मोहेरा घाट हो या फिर कुटेना,पैरी नदी के कई घाट में धमतरी जिले के आधा दर्जन से ज्यादा माफिया सक्रिय है।कुछ को राजनीति वरद हस्त से तो कुछ तगड़ी सेटिंग से अवैध खनन व परिवाह्न को अंजाम दे रहे है।जिला प्रशासन भी लगातार कार्यवाही करते नजर आ रही है ।

Related posts

Breaking News: महादेव सट्टा एप घोटाला CBI को सौपने की अधिसूचना जारी

bbc_live

सीएम साय : अधिवक्ताओं के लिए नवीन सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा

bbc_live

PR Sreejesh on Vinesh Phogat : ‘वो एक योद्धा, मेडल की हकदार भी, मैं होता तो’….Vinesh Phogat को लेकर हॉकी के दिग्गज PR Sreejesh ने क्या कहा?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!