8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Gold Silver Price: रिकॉर्ड स्तर से नीचे आया सोना, करवाचौथ से पहले चांदी के बढ़े भाव

अगर आप भी इस दिवाली, छठ पर गहने बनवाने जा रहे हैं तो इसकी कीमत और कैरट पर जरूर ध्यान दें. भारत में गोल्ड प्राइस जानने से पहले, 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच की अंतर को जानना जरूरी है. 24 कैरट सोना सिर्फ 100 फीसदी शुद्ध सोना होता है जिसमें किसी दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है.

आज भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,109 प्रति ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत ₹ 7,754 प्रति ग्राम है. वहीं आज भारत में चांदी की दर ₹969.48 प्रति 10 ग्राम, ₹9,694.76 प्रति 100 ग्राम और ₹96,948 प्रति 1 किलोग्राम है.

सोना-चांदी की कीमत जारी

बता दें कि भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है. भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है. इसलिए इसकी कीमतों में आय दिन बढ़त होते रहती है.

अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं

वहीं सरकार ने भी 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर रखा. अब गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

Related posts

Lok Sabha Elections 2024: BSP ने छत्तीसगढ़ में जारी की तीन प्रत्याशियों की लिस्ट…देखें किसे कहां से बनाया प्रत्याशी

bbc_live

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से फिर किया इनकार; NTA से मांगा जवाब

bbc_live

बांग्लादेश में तख्तापलट : पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, बहन के साथ देश छोड़कर भागीं

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!