-1.1 C
New York
December 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Gold-Silver Price Today: सोने के दामों में आई नरमी, चांदी के बढ़ गए तेवर…जानें क्या है नया रेट

Gold-Silver Price Today: आज यानी 13 दिसंबर को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखा गया है. आज सोने के दाम में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमत में भी थोड़ा बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं देशभर के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के ताजे रेट्स के बारे में.

आज 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम ₹72,990 है, जबकि पिछले दिन यह ₹73,000 था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत ₹79,610 प्रति 10 ग्राम रही. जो कि कल ₹79,620 प्रति दस ग्राम के भाव से मिल रही थी. विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.लखनऊ में चांदी का भाव आज ₹96,600 प्रति किलो है, जो कल ₹96,500 था. इस प्रकार चांदी की कीमत में ₹100 की मामूली वृद्धि देखी गई है.

सोने की प्रति ग्राम की कीमत  

22 कैरेट सोना- ₹7,299 प्रति ग्राम
24 कैरेट सोना- ₹7,961 प्रति ग्राम

भारत के प्रमुख शहरों में सोने के दाम

लखनऊ  
22 कैरेट सोना- ₹72,990 (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोना- ₹79,610 (प्रति 10 ग्राम)

गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, मथुरा, बरेली

22 कैरेट सोना- ₹72,990 (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट सोना- ₹79,610 (प्रति 10 ग्राम)

सोने की शुद्धता की करें पहचान

सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए ISO (Indian Standard Organization) द्वारा हॉलमार्क जारी किए जाते हैं. 24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क होते हैं. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन इसे आभूषणों में नहीं ढाला जा सकता. इसलिए अधिकांश लोग 22 कैरेट सोने को ही प्राथमिकता देते हैं. 24 कैरेट सोना में 99.9 प्रतिशत शुद्ध बताई जाती है. 22 कैरेट सोना में लगभग 91% शुद्ध होता है, बाकी 9% मिश्रित धातुएं (जैसे तांबा, चांदी, जिंक) होती हैं.

Related posts

Heavy Rain Alert: छत्‍तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

bbc_live

IPS Transfer : भोजराज पटेल बनाए गए मुंगेली के एसपी, गिरिजा शंकर बने पुलिस मुख्यालय के उप पुलिस महानिरीक्षक

bbc_live

भैया दूज पर भाई से बहनें हैं दूर? तो ऐसे पूजा कर भेजें अपना आशीर्वाद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!