5.8 C
New York
January 13, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

राजस्थान में मौसम ने फिर ली करवट, जयपुर समेत इन जिलों में झमाझम बारिश; देखें वीडियो

Rajasthan Rain: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में घना कोहरा और बारिश का दौर शुरू हो गया है. शनिवार सुबह से ही जयपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर करीब 11 बजे से बारिश शुरू हो गई. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से भी बारिश की खबरें आ रही हैं.

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. करौली में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे कम रहा.

अन्य जिलों का तापमान इस प्रकार रहा:

  • फतेहपुर: 3.4 डिग्री सेल्सियस
  • दौसा: 4.3 डिग्री सेल्सियस
  • चूरू: 5.4 डिग्री सेल्सियस

रविवार को बारिश का अलर्ट

रविवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का अनुमान है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

शुरू होगा घने कोहरे का दौर 

मौसम विभाग ने बताया है कि 12 और 13 जनवरी को सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है. हालांकि, 12 जनवरी के बाद मौसम शुष्क हो सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 15 और 16 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इस विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में होगा. 17 से 23 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना बनी हुई है.

क्या करें और क्या न करें?  

बारिश और घने कोहरे में गाड़ी धीमी गति से चलाएं.  वहीं, सभी किसान ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए फसलों को बचाने के उपाय करें. इसके साथ गर्म कपड़े और छाते का इस्तेमाल करें.

Related posts

CG Crime : अंबिकापुर में पुलिस आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, 7 किमी दूर गड्ढे में मिला शव, इलाके में सनसनी

bbc_live

कोचिंग सेंटर हादसा: बेसमेंट मालिक समेत पांच और लोग गिरफ्तार; तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात की गिरफ्तारी

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आज सावन अष्टमी उपरांत नवमी तिथि, जानें, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!