BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के AC कोच में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

Durg railway station: दुर्ग रेलवे जंक्शन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक एसी 3 टियर बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ ही समय में आग की लपटें बोगी से बाहर आने लगीं, जिससे रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया.

यह घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में घटित हुई, जहां कई ट्रेनें खड़ी थीं. सुबह करीब 10 बजे एक यात्री ने एसी कोच से धुआं निकलते देखा और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में बोगी से बड़ी आग की लपटें निकलने लगीं, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों और जीआरपी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर उनकी टीम गूड्स शेड यार्ड में पहुंची, जहां खड़ी एसी कोच से आग की लपटें निकल रही थीं. इसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस एसी कोच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि यह अतिरिक्त कोच था, जो सामान्य रूप से खराबी आने पर इस्तेमाल होता है.

बाहर से लॉक था कोच

एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद एसी 3 टियर बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि कोच पूरी तरह से बंद था, जिससे बाहरी तत्वों द्वारा आग लगाने की संभावना कम थी. शॉर्ट सर्किट या बैटरी स्पार्किंग से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर लगी हुई थीं.

अन्य कोच को किया गया अलग

रेलवे कर्मचारियों ने आग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की और आग लगी कोच को अन्य बोगियों से अलग कर दिया, जिससे आग अन्य कोच या ट्रेन तक नहीं फैल सकी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, और जांच जारी है कि आग लगने का वास्तविक कारण क्या था.

Related posts

केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रोहित यादव, ऊर्जा सचिव -चेयरमेन पॉवर कम्पनीज की प्रभार

bbc_live

नक्सली प्रवक्ता समता ने जारी किया प्रेसनोट…नक्सलियों ने इस तारीख को किया बंद का ऐलान

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के पूरे हुए तीन माह,विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!