5.8 C
New York
January 13, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsराज्य

Chhattisgarh : किसान सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- ‘धान, सब्जी और फलों का कटोरा बनेगा छत्तीसगढ़’

रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ न केवल चावल बल्कि सब्जियों और फलों का भी हब बनेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार न केवल कृषि बल्कि बागवानी और उद्यानिकी फसलों को भी बढ़ावा दे रही है। मंत्री चौहान ने आज शनिवार को दुर्ग जिले के खपरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की।

फसलों को बढ़ावा देने के लिए 203 करोड़ रुपए की राशि की गई आवंटित

बता दें कि, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण किया तथा प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जियों से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। चौहान ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में किसानों की समृद्धि को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहन एवं अनुदान के माध्यम से बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 203 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द की फसल उगाने तथा प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने का आग्रह किया।

18 लाख पीएम आवास को दी गई मंजूरी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए 18 लाख आवास इकाइयों को मंजूरी दी गई। इसी वादे के अनुरूप राज्य सरकार किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रही है। हमारी सरकार किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए समर्पित है। पिछले साल 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, जबकि इस साल 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान है।

नई कृषि तकनीक अपनाकर सशक्त और समृद्ध बन रहे हैं किसान

किसान सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसान बहुत मेहनती हैं और नई कृषि तकनीक अपनाकर सशक्त और समृद्ध बन रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ ने उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किया था। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विमल चोपड़ा, युवा प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र लोहान सहित संघ के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Related posts

पटवारियों का हुआ तबादला…कलेक्टर ने जारी किया आदेश,जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी…देखे ट्रांसफर सूची

bbc_live

कलेक्टर कार्यालय में लगी आग…डिप्टी कलेक्टर के केबिन में रखे फर्नीचर और रिकार्ड जलकर हुए खाक

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : मेष, वृषभ समेत इन 6 राशि वालों को आज होगा लाभ ही लाभ

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!