नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन पर पथराव किया गया। दूसरी ओर, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके एक समर्थक को कार से कुचल दिया, जिससे भाजपा कार्यकर्ता के पैर में चोट लग गई। वर्मा ने कहा कि, वे घायल कार्यकर्ता को देखने के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं।
APP ने एक्स पर लिखा – ‘हार से घबराई भाजपा…’
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि, “हार से घबराई भाजपा ने हताशापूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने अपने गुंडों का इस्तेमाल करके अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के गुंडों ने उनके प्रचार प्रयासों में बाधा डालने के लिए पत्थरों और ईंटों से अरविंद केजरीवाल को घायल करने का प्रयास किया। भाजपाइयों, जान लें कि इस तरह के कायराना हमलों से केजरीवाल नहीं डरेंगे; दिल्ली की जनता आपके कार्यों का निर्णायक जवाब देगी।”