खैबर पख्तूनख्वा। कहते है, पेड़ बबूल का लगाने से आम नहीं फलता। ये कहावत पाकिस्तान में सटीक बैठती है। जो पाकिस्तान भारत को दहलाने के लिए आतंकियों को पालता है, वही आतंकी अब उसके लिए नासूर बनते जा रहे है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं अन्य छह इस हमले में घायल भी हुए हैं।
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, घायलों को डीएचक्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड और भारी गोलाबारी से हमला किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद आतंकी फरार हो गए। वही हमले के बाद पुलिस आतंकवादियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।