रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन आज दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोनों नेता अपने प्रवास के दौरान पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे, जिसमें कोरबा, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ के लोकसभा के पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एवं सह प्रभारी नितिन नवीन का आगमन लोकसभा चुनाव तैयारियों के चलते महत्वपूर्ण है। इस बार पार्टी की नजर प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने पर है। ऐसे में प्रभारी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देकर चुनाव तैयारियों में तेजी लाएंगे।
बता दें कि कोरबा के पर्यवेक्षक पुन्नूलाल मोहले, भूपेंद्र सव्वनी, सौरभ सिंह, बस्तर के पर्यवेक्षक मधुसूदन यादव, रजनीश सिंह, निरंजन सिन्हा, सरगुजा के पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक भैया लाल राजवाड़े, चंपा देवी पावले, बिलासपुर के पर्यवेक्षक शिवरतन शर्मा, कृष्णा राय, लक्ष्मी वर्मा, रायगढ़ के पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल धर्मजीत सिंह, सरला कोसरिया हैं।