-8 C
New York
January 21, 2025
BBC LIVE
राष्ट्रीय

Daily Horoscope : आज सूर्य की तरह चमकेगा इन 6 राशि वालों का भाग्य…बंपर होगा धन लाभ

Daily Horoscope: राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह मीन राशि में विराजमान रहेंगे. वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र,  बुध व मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि व सूर्य कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध और शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि 

समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता है. अपनी बारी का इंजतार करें. संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे. नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा. वाहन सुख संभव है.

वृषभ राशि 

जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. किसी के बहकाने से सपने संबंध तोड़ने से बचें. पैर में चोट लग सकती है. समाज में आपका नाम होगा.

मिथुन राशि 

जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वो ही आपसे मुंह फेर रहे हैं. बीमारी में दवाई असर नहीं करेगी. बेहतर होगा कि अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें. नए भवन में जाने के योग हैं.

कर्क राशि 

अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है. कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी. पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है. क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा.

सिंह राशि 

किसी के बहकावे में आप बहुत जल्दी आ जाते हैं. समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें. निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें. पिता के व्यवहार से मनमुटाव होगा. जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं. पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है.

कन्या राशि 

सोचे हुए कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा. अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे. कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे. प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास होगा.

तुला राशि 

आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. जीवनशैली में आए परिवर्तन से खुश होंगे. आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे. पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा. मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी.

वृश्चिक राशि 

अपने हिसाब से जिन्दगी जीना पसंद करेंगे. जो लोग आपके कार्यों की सराहना करते थे, वे आपका विरोध करेंगे. भवन-भूमि के विवादों का अंत होगा. पिता के व्यवसाय में रूचि कम रहेगी.

धनु राशि 

समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें. पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे. घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा. फैक्ट्री में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगाएं.

मकर राशि 

व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें. अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आप दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न की बनावटी बातें करें. वाणी से मधुर रहें. यात्रा के योग बन रहे हैं.

कुंभ राशि 

सेहत को नजरअंदाज न करें. अनावश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है. मेहमानों की खातिरदारी करनी पड़ सकती है. अपने संपर्कों से रुके हुए कार्य पूरे होंगे. बहनों के विवाह की चिंता रहेगी.

मीन राशि 

जल्दबाजी में किए गए फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है. परिवार में आपकी बातों को सुना जाएगा. धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा. परीक्षा परिणाम अनुकूल रहेगा.

आज का उपाय

यदि किसी को नजर लग गई है तो मिर्च, राई व नमक को पीड़ित व्यक्ति के सिर से वार कर आग में जला दें. चंद्रमा जब राहु से पीड़ित होता है तब नजर लगती है. मिर्च मंगल का, राई शनि का और नमक राहु का प्रतीक है. इन तीनों को आग (मंगल का प्रतीक) में डालने से नजर दोष दूर हो जाता है. यदि इन तीनों को जलाने पर तीखी गंध न आए तो नजर दोष समझना चाहिए.

Related posts

आज के पंचांग से जानें सूर्योदय, सूर्यास्त से लेकर शुभ और अशुभ काल का क्या रहेगा समय?

bbc_live

Daily Horoscope: जानें आज कैसा रहेगा आपके लिए 30 मई का दिन गुरुवार

bbc_live

भारत-चीन के बीच तनाव में कमी: देपसांग-डेमचोक से पीछे हटी दोनों देश की सेना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!