Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

 अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला परिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़ की ओर से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों पेट्रोल डीजल रसोई गैस, 

खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों, बढ़ती बेरोजगारी, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का निजीकरण के खिलाफ और पैसेंजर ट्रेनों – यात्री गाडियों की परिचालन जल्द शुरू करने, हसदेव अभ्यरण बचाने के लिए नेहरू चौक बिलासपुर में धरना आन्दोलन प्रदर्शन कर केंद्र एवम राज्य सरकार के प्रति विरोध व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम कि अधक्षता साथी विक्रम शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को संबोधन अखिल भारतीय नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम. सुखजिंदर महेश्वरी ने कहा कि भाजपा सरकार देश को बांटने की राजनीति कर रही है। आज आवश्यकता इस बात की है कि देश के युवा एकजुट होकर रोजगार मांगे। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार हर साल युवाओं को देने का वादा किया था। जो दंगे फसाद दे रहे हैं यह युवाओं की मांग नहीं थी। साथी महेशरी ने कहा कि देश में चालीस करोड़ युवाओं के पास स्थाई रोजगार नहीं है, इसी लिए देश की पार्लियामेंट में “भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी क़ानून” बना कर प्रत्येक युवा को काम देने की जरूरत है। भगत सिंह के नाम से ऐसा क़ानून को देश के सभी समुदायों, धर्मो, राज्यों के युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार की गरंटी करे।
      उन्होंनों कहाँ कि निजीकरण के चलते सभी वस्तुओं के अंधाधुंध दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लोगों की जेब पे डाका डाला जा रहा है। सरकार मुनाफे वाली सरकारी संपत्ति को भी बेच रही है, यह बन्द होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हसदेव को उजाड़ना बन्द होना चाहिए, यह अकेले छतीसगढ़ का मसला नहीं है, यह पूरे भारत की धरोहर है। अगर कारपोरेट घरानों के मुनाफों की खातिर इसे उजाड़ा जाता है तो देश की आने वाली कई पीढ़ियों को इनका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।
      प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत शर्मा, जिला संयोजक संत कुमार निराला, एआईएसएफ के उपाधक्ष साथी धीरज शर्मा, और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉम.पवन शर्मा ने बात रखी।उसके बाद एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार और माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को कलेक्टर साहब के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि पेट्रोल – डीजल, खाध पदार्थ और रसोई गैस के दाम कम किए जाएं। बिलासपुर एवम छत्तीसगढ़ में निरस्त सभी यात्री गाडियों की परिचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाए। निजीकरण पर रोक लगे।
भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी क़ानून पार्लियामेंट में स्थापित हो। हसदेव अभ्यारण बचाया जाए और पर्यावरण की सुरक्षा की जाए। इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला परिषद बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा यह ज्ञापन आपको प्रस्तुत एवम प्रेषित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने । कॉम. पवन शर्मा, कॉम. सुखजिंदर माहेश्वरी, कॉम. विक्रांत शर्मा, कॉम. संत निराला, शर्मा धीरज शर्मा ,साधु राम धूरी, कामरेड एचडी पाइक विक्रम शर्मा, रवि शर्मा, सतीश मिश्रा, बसंत दुबे, भैरव सिंह निषाद, देवेंद्र विश्वकर्मा, मनीष बघेल, गोकुल चौहान चौहान पवन चौहान राजा चौहान सोनू निषाद योगेश भोला भोई ,भोला , श्रीतू गोंड, रितेश मरकाम रितेश रितेश मरकाम अभय राम आदेश राम, चमन ध्रुव राकेश कौशिक, हरप्रसाद कौशिक, पेशी लाल यादव , बालगोपाल लोधी,चंद्रशेखर पाइक, रामरतन, मनीष धुरी, हिमांशु शुक्ला, गौरव धुरी, अरुण चतुर्वेदनी,रामजी , श्याम जी आदि सैकड़ों के सांख्य में लोग मौजूद रहें।
सत कुमार निराला
जिला संयोजक अखिल भारतीय नौजवान सभा बिलासपुर छत्तीसगढ़

Related posts

बड़ी खबर: इन राज्यों में लगा नाईट कर्फ्यू, ओमिक्रॉन की बढ़ रही रफ्तार, जानिए किन-किन राज्यों में लगा प्रतिबन्ध…

BBC Live

PL सट्टे पर कार्यवाही ! सारंगढ़ TI विवेक पाटले & टीम ने सटोरिया को किया गिरफ्तार ! नगदी, सट्टा पट्टी और टीवी जप्त

BBC Live

BJP Unit Jammu and Kashmir Holds Crucial Meeting to Strategize Ahead of Elections at Trikuta Nagar Jammu

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS