आरोपी के कब्जे से लोहे के गेट सामान बरामद, जुमला कीमती 3000 रुपये*
नाम आरोपी:-
*(1) सुरेश कुमार घृतलहरे पिता धरमू घृतलहरे, उम्र 20 वर्ष, सा.बड़ी कोनी, नाका पास, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)*
*(2) बसंत सोनवानी पिता राजकुमार सोनवानी, उम्र 19 वर्ष, वर्ष, सा.बड़ी कोनी, नाका पास, थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.)*
विवरण:- *मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुमार निराला दिनांक-19/05/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंजीनियरिंग कालोनी परिसर में अज्ञात चोर द्वारा दिनांक-16-17/05/2022 के दरमियानी रात प्रवेश द्वार के लोहे का गेट एवं कमरा नम्बर-6 एवं 7 से लोहे का खिड़की का ग्रिल एवं लोहे का दरवाजा, जुमला कीमती 8000 रुपये को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हालात से श्रीमान उ.म.नि. एवं व.पु.अ. महोदया श्रीमती पारुल माथुर को बताया गया, जिन्होंने शासकीय परिसर में हुए चोरी के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया, जिस पर अति.पु.अ. श्री उमेश कश्यप एवं न.पु.अ. सिविल लाईन श्रीमती मंजूलता बाज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोनी के कुशल नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति लोहे का सामान बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर है, की सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के संदेहियों से पूछताछ किया, जो चोरी करना स्वीकार किये, आरोपियों के कब्जे से चोरी की मशरुका बरामद किया गया, आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।*