Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

CG ACCIDENT : सड़क किनारे बाइक पर बैठे युवक को हाइवा ने कुचला, मौके पर मौत

धमतरी। नेशनल हाईवे-30 पर बाइक सवार युवक को रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा युवक को रौंदते हुए निकल गई। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक युवक का शव मौके पर पड़ा रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी के हटकेश्वर वार्ड निवासी आशुतोष देवांगन (38) पुत्र देवीप्रसाद देवांगन शुक्रवार को अपनी ससुराल अभनपुर जाने के लिए बाइक पर निकला था। इस दौरान वह NH-30 पर बिरेझर से जीजामगांव मोड़ के बीच गर्मी के चलते रुक गया और सड़क किनारे बाइक खड़ी कर उसी पर बैठा था। इसी दौरान रेत से भरी तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे आशुतोष सड़क पर गिरा और हाइवा उसे कुचलते हुए निकल गई। चालक हाइवा छोड़कर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिर बाइक नंबर के आधार पर उसकी पहचान हुई तो परिजनों को सूचना दी गई।

Related posts

गिरौदपुरी धाम के लिए रवाना हुए सतनामी समाज….हजारो की संख्या में शामिल हुए लोग….CM के पिता ने की शिरकत 

BBC Live

महिला को जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 2 आरोपी गिरफ्तार

BBC Live

कैबिनेट बैठक में आ सकता है प्रस्ताव…लाडली बहना योजना में पात्रता आयु हो सकती है कम

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS