रायपुरः आज देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल, महापौर एजाज ढेबर सहित तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया।
कांग्रेस नेताओं ने आज सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली।
रायपुर के महापौर ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के विशाल व्यक्तित्व एवं देश को आगे ले जाने के उनके ज़ज्बे को देशवासी युगों युगों तक याद रखेंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, कम्प्यूटर क्रांति के सूत्रधार, संचार क्रांति के जनक एवं भारत रत्न से सम्मानित स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। स्व. राजीव जी के सपनों को हम सब मिलकर करेंगे पूरा। मिला सम्मान, बढ़ी आय ”