Breaking News
क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

महासमुंद पुलिस ने कई इलाके में मारी रेड, 475 लीटर महुआ शराब के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद. एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश में एएसपी मेघा टेंभुरकर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशीष वासनिक की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग जगह पर रेड मारी गई. इस दौरान पुलिस ने महुआ शराब की बड़ी खेप जब्त की गई.

Chhattisgarh Crimes

ग्राम छोटेसाजापाली के मंगलू किसपोट्टा, पिता नत्थू राम के कब्जे से एक सफेद जरीकेन में कुल 15 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया. जब्त महुए की कीमत 3 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं ग्राम मेढ़पाली के जहोतिया बारी, पिता भरिराम बारी के कब्जे से कुल 10 लीटर महुआ शराब जब्त दी गई है. इसकी कीमत 2 हजार रुपये बताई जा रही है.

इसके अलावा ग्राम केना के जंगल में कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों के कब्जे से कुल 300 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. इसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं ग्राम बेहरापाली के आरोपी पंचराम रावत पिता धनेश्वर रावत के कब्जे से 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. इसकी कीमत 30 हजार रुपये है.

पुलिस ने सभी आरोपियों से कुल 475 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 95 हजार है. आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर सभी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय भेजा दिया गया है.

Chhattisgarh Crimes

पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उप निरीक्षक तिलक ठाकुर, प्रधान आरक्षक 238 आरक्षक 599 योगेंद्र बंजारे, आरक्षक 685 कमल जांगड़े , आरक्षक 867 मानवेन्द्र कुमार, आरक्षक 573 हीरेन्द्र भारगे, आरक्षक 960 चंद्रशेखर साहू का योगदान रहा.

Related posts

द केरला स्टोरी के प्रदर्शन पर पाबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका

BBC Live

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा…धारा 144 लागू

BBC Live

Mission 2023: भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 सितंबर, दंतेवाड़ा से शुरू होकर बिलासपुर में होगा समापन

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS