नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर दिनांक 21 मई 2022 शनिवार को दोपहर 3 बजे नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के प्रथम तल स्थित महापौर कक्ष में विविध प्रासंगिक विषयों पर चर्चा कर जानकारी देने प्रेसवार्ता लेंगे। प्रेसवार्ता में कव्हरेज हेतु सम्माननीय प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकारगण, वीडियो कैमरामेनगण, छायाकार सादर ससम्मान आमंत्रित हैँ ।
Breaking News