पटेवा – महासमुंद /वन परिक्षेत्र के वनो से लगे ग्राम लोहारडीह के पास एक मादा चीतल का शिकार का मामला सामने आया है जिसमें 4 आरोपियों को पटेवा पुलिस रात्रि गस्त के दौरान पकड़ा है। चीतल का शिकार बंदूक से किया गया है।शिकार चीतल की उम्र चार साल बताई जा रही है.शिकार के चारों आरोपियों के नाम मो. शकील खान (42), जमील खान (48), मजीद खान (42), रुंगु (42) सभी निवासी बावनकेरा बताए गए हैं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इन्हें वन विभाग को सौंपा दिया गया है। वन विभाग सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के पास से एक बंदूक जब्त की गई है।यह बंदूक मूलतः एयरगन है पर शातिर आरोपियों ने इसका उन्नयन कर दूर तक निशाना लगाने लायक बना दिया है. इसके लिए बकायदा गन में लेंस भी लगाया गया है।
Breaking News