क्योंकि जिस हिसाब से कहते है वैसा कुछ भी नही हो रहा है और न कर रहे है बल्कि सिर्फ वादा और दिखावा में ही काम चल रहा है।आपको बताना चाहते है कि
जहां एक तरफ सड़को का निर्माण हो रहा है वही सड़को पर बने गड्ढे और नालियों को ढकने का सही तरीके से काम नही किया जा रहा है,दरसल प्रशासन के अफसर और ठेकेदार अपने काम मे इतने ज्यादा व्यस्त रहते है कि उन्हें खुद यह मालूम नही रहता है कि कहा पर क्या हुआ है,उन्हें तो सिर्फ पैसों से मतलब रहता है। आपको बता दे।तोरवा धान मंडी रोड में सड़कों के बीचोबीच एक बड़ा सा गड्ढा हुआ है जिसे बनाने के लिए कोई भी जिम्मेदार अफसर मौजूद नही है। न कोई इस तरफ ध्यान दे रहा है। जिसकी वजह से हर दिन हादसे हो रहे है। और तो और यह ऐसा गड्ढा है जिससे बहुत कम लोग बच पाते है। हालांकि इसके लिए निगम आयुक्त के पास शिकायत हुई है लेकिन इसके बाद भी इस तरफ किसी का ध्यान नही जा रहा है,बल्कि ऐसा लगता है की जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाये तब तक प्रशासन भी नींद से नही जाग पाएगी।