प्रकाश झा की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम की तीसरी सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार है। ‘आश्रम 3’ (Aashram 3) वेब सीरीज इस बार और भी धमाकेदार होने वाली है। ‘आश्रम’ के सीजन 3 में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए इस बार ईशा गुप्ता की एंट्री हुई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही बॉबी देओल और ईशा गुप्ता की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ईशा गुप्ता ने ‘आश्रम 3’ को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही ईशा गुप्ता ने बताया कि कैसे वो बाबा निराला के जाल में फंस गई हैं।
इस वेब सीरीज में ईशा इमेज मेकर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं जो बाबा निराला की प्रतिष्ठा को और भी ज्यादा बढ़ाने में उनकी मदद करेंगी। अपने इस किरदार के बारे में ईशा गुप्ता का कहना है कि इस वेब सीरीज का हिस्सा बनना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। अनजाने में ही सही लेकिन मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई है।
‘आश्रम 3’ वेब सीरीज के 59 सेकेंड के ट्रेलर में जहां एक ओर बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में लोगों को इंप्रेस कर गए तो वहीं इस पूरे ट्रेलर में करीब 6 बार ईशा गुप्ता की झलक दिखाई दी। ऐसे में आप समझ ही सकते हैं कि इस वेब सीरीज में ईशा गुप्ता का रोल भी काफी दमदार होने वाला है।
इस ट्रेलर में ईशा गुप्ता सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने दिखीं तो कभी साड़ी को किनारे रख अपना बोल्ड लुक दिखाते कैमरे पर नजर आईं। ट्रेलर में ईशा गुप्ता के कुछ डायलॉग्स भी हैं जो इस ट्रेलर को और भी ज्यादा जबरदस्त बना रहे हैं। ये डायलॉग्स हैं – ‘बाबा जी की सदा ही जय हो, आपके अंदर जो भगवान है उसे पूरी दुनिया के सामने निकाल कर रख दूंगी।
बता दें कि ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसके पहले दो सीजन ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। ऐसे में ‘आश्रम 3’ के भी जबरदस्त हिट होने की उम्मीद है।