Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

अगर जल्द शरू नहीं हुआ सिटी बस संचालन तो 23 लाख रॉयल्टी सहित भरना होगा जुर्माना

अम्बिकापुर। जिले में सिटी बस संचालन को लेकर अब जिला प्रशासन ने अब बस ऑपरेटरों पर कड़ाई के साथ कार्य कराने का मन बना लिया है। इसी के तहत सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जल्द से जल्द जिले में सिटी बस संचालन के निर्देश दिए है। अगर जल्द ही सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं होता है तो ऐसे में बस ऑपरेटर के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बस ऑपरेटर पर लंबित 23 लाख रुपए रॉयल्टी वसूला तो जाएगा ही साथ में उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही सारी बसें भी बस ऑपरेटर से वापस ले ली जाएंगी और बसों में हुए नुकसान की भरपाई भी बस ऑपरेटर से ही करवाई जाएगी। ऐसे में जल्दी बस का संचालन अगर बस ऑपरेटर के द्वारा नहीं किया जाता है तो यह उसके लिए बहुत भारी साबित होगा।

दरअसल, सरगुजा जिला अरबन पब्लिक सर्विस सोसायटी के द्वारा सिटी बसों का संचालन वर्ष 2015 से किया जा रहा है। सिटी बसों के संचालन बावत् “अम्बिकापुर बस ट्रांसपोर्ट प्रा. लिमि.” नमनाकला अम्बिकावाणी के पास अम्बिकापुर जिला- सरगुजा (छ.ग.) बस ऑपरेटर का चयन किया गया था। सर्विस प्रोवाईडर के द्वारा प्रतिबस/प्रतिमाह रूपये 2500.00 बस रॉयल्टी फीस सोसायटी के कोष में जमा किया जाना था। बस ऑपरेटर को कार्यालय द्वारा कई पत्र लिखे गए जिन पत्रों द्वारा सूचना पत्र जारी कर मार्च 2020 की स्थिति में लम्बित बस रॉयल्टी फीस रूपये 23.00 लाख (अनतिम) जमा किये जाने बावत् सूचित किया गया है, किन्तु आज दिनांक तक बस ऑपरेटर के द्वारा उक्त लम्बित बस रॉयल्टी फीस सोसायटी के कोष में जमा नहीं किया गया है।

कोरोना काल में सिटी बसों का संचालन बंद किया गया था, स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों की सुविधा हेतु सिटी बसों का नियमित रूप से पुनः संचालन किये जाने बावत् कार्यालय के पत्र क्रमांक 472 दिनांक 04.02.2022 को बस ऑपरेटर को पत्र जारी किया गया था लेकिन बस ऑपरेटर द्वारा अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। जिस की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर ने बस ऑपरेटर को जल्दी बसों का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया है। अगर जल्द ही बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में बस ऑपरेटर पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बस ऑपरेटर से 23 लाख रॉयल्टी तो वसूल किया ही जाएगा, साथ में बस ऑपरेटर को काफी बड़ा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं बस ऑपरेटर से सारी बसें भी वापस ले ली जाएंगी और बसों में हुई क्षति की भरपाई भी बस ऑपरेटर के द्वारा ही करवाई जाएगी।

 

Related posts

बड़ी खबर: नदी में तैरती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, इलाके में मचा हड़कंप…

BBC Live

ITBP जवानों के हाथ लगे नक्सलियों के हथियार, जंगल में छिपाकर रखें थे राइफल

BBC Live

Daily Horoscope 05 December 2023 : कन्या और तुला समेत इन 7 राशि वालों का आज के दिन सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS