Breaking News
टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

शादी की रस्मों के दौरान निकल आया दूल्हे का विग, फिर दुल्हन ने किया फेरे लेने से इंकार

उन्नाव: अक्सर शादी के बीच कुछ ऐसी घटना हो जातो है जो चर्चा के विषय में आ ही जाती है। ठीक इसी तरह का एक मामला यूपी के उन्नाव जिले से सामने आया है, जहां जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर गांव निवासी लखन कश्यप की बेटी की आवास विकास कॉलोनी थाना कल्याणपुर कानपुर नगर से बरात आई थी। जयमाल आदि होने के बाद भंवरों के समय दूल्हे को चक्कर आने से वह बेहोश होकर गिर गया। दुल्हन का भाई दूल्हे के चेहरे व सिर पर पानी के छीटें मारे और सिर सहलाने लगा, तो हेयर विग निकल कर हाथ में आ गई। यह देख मौजूदा लोगों को हंसी आ गई और दुल्हन पक्ष ने धोखा देने की बात कह कर दूल्हे को ही बंधक बना लिया, इसके बाद दुल्हन व परिजनों ने फेरे लेने और विवाह करने से मना कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत भी आ गई।

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर परियर चौकी प्रभारी रामजीत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दूल्हे के सिर पर विग लगी देखने के बाद दुल्हन पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

ललिता डेहरिया पति दिलीप लहरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोहदा 

BBC Live

एसएसपी ने किया थाना प्रभारी का तबादला…

BBC Live

BREAKING NEWS : रायपुर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये के शराब के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS