Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

सीएम भूपेश बघेल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने को लेकर दिया बड़ा बयान

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज बालोद रवाना होने से पहले सिविल लाइन हैलीपेड में पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री से जब पेट्रोल और डीजल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, डीजल के भाव छह रुपिया, पेट्रोल में 8 रुपया घटा है। हम तो ये कहते हैं कि यूपीए सरकार के समय मे जितना सेंट्रल एक्साइज था, उसी दर पर आप ले आइये।

इससे राज्य का, अभी जैसे 6 रुपिया और 8 रुपया कम किये है तो निश्चित रूप से हमको जो सेंट्रल एक्साइज से जो नुकशान है करीब 570 करोड़ रुपया का हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की जनता के हित में बिल्कुल इस निर्णय का स्वागत करते है, बल्कि हम मांग करते हैं कि इसको जो यूपीए सरकार के समय जो सेंट्रल एक्साइज था 9 रुपया और 3 रुपया उस दर पर ले आना चाहिए नंबर एक, नंबर दो भारत सरकार ने शेष 4% लगाया है, जो पहली बार लगा है पेट्रोल और डीजल में उसे समाप्त किया जाना चाहिए।

सीएम भूपेश ने आगे कहा जहां तक की वैट की बात है वो तो वैसे ही कम हुआ तो हमारा अपना हिस्सा कट ही गया। 42 प्रशेन्ट हमको मिलता है और बाकी बचा केंद्र सरकार को जाता है। मैं पहले भी कहा कि भारत सरकार जो निर्णय ले वो पूरे देश में असर होगा। यहां तक की हमारे राज्य की बात है, पिछले समय का आपको याद दिलाऊ कि हम अपने पड़ोसी राज्य, जो कि उनमें कितना वैट कम कर रहे उसको देख रहे है उसके हिसाब से हम लोग भी कम कर देंगे।

 

Related posts

मकान निर्माण के नाम पर जज के साथ 5 लाख की धोखाधड़ी

BBC Live

चुनाव घोषणा पत्र के लिए E-MAIL से भी सुझाव लेगी कांग्रेस पार्टी

BBC Live

सिल्कयारा पहुंचे CM धामी, हर संभव मदद का जताया भरोसा, सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS