आज जनसेवक एल्डरमैन कशीरात्रे जी ने न.पा.नि. बिलासपुर से तत्काल पानी टेंकर मंगवाकर घर घर पानी की सप्लाई करवाया जिससे कि लोगों को राहत मिली लोंगों ने कशीरात्रे को धन्यवाद एवं आभार दिया, कशीरात्रे जी ने गुरुघासीदास नगर वासियों से अपील की की पानी कीमत पहचाने और कहा कि पानी जितनी जरूरत है उतना ही इस्तिमाल करने की अपील की ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी बचाया जा सके, और जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करने कहा आपने वार्ड वासियों से, जनसेवक एल्डरमैन कशीरात्रे
Breaking News