Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

राष्ट्रीय एकता शिविर(NIC) पश्चिम बंगाल, के लिए हुआ छत्तीसगढ़ से स्वयंसेवकों का चयन

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, के तहत राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 25 मई से 31 मई 2022 तक राजा एल एन खान महाविद्यालय मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व डॉ. गीता मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो प्रकोष्ट, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से कर रही है और दल नायक के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय से सुमित साहू का चयन हुआ साथ ही आयुष ताम्रकार ,पहेली शर्मा ,लखनी साहू ,राशि त्रिवेदी ,साथ ही शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से – नीरज ,आंचल लहरें.,भावना केवट,दीपक, लोकेश्वर, स्वयंसेवक के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य को प्रस्तुत करेंगे। इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों के बीच जाति संप्रदाय व क्षेत्रीय भावनाओं से ऊपर उठकर देशहित और समाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे कार्य के प्रति युवाओं को तैयार एवं प्रेरित किया जाना होता है ।
राष्ट्रीय एकता शिविर में सभी स्वयंसेवकों के चयनित होने पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर.आलोक चक्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की। रासेयो समन्वयक डॉ दिलीप झा और समस्त कार्यक्रम अधिकारीयों ने भी सभी स्वयं सेवकों की इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की हैं।

Related posts

नदी में नाव पलटी..फार्मासिस्ट लापता… तलाश जारी

BBC Live

BBC LIVE NEWS : यूक्रेन के पिसोचिन से 298 छात्रों को निकालने में भारत कामयाब, सूमी से 700 को बचाने की कोशिश जारी

BBC Live

BILASPUR : शासन की योजना का खुद लाभ लें और दूसरों को भी प्रेरित करें: यादव , महापौर व सभापति ने 56 हितग्राहियों को पेंशन का वितरण किया

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS