Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

10वीं की छात्रा पर टीचर का गुस्सा, सवाल पूछती थी, इसलिए एग्जाम में कर दिया एबसेंट

बिलासपुर। बिलासपुर में एक स्टूडेंट को उसकी टीचर ने इसलिए फेल कर दिया कि वह सवाल बहुत पूछती थी। 10वीं की छात्रा को फर्स्ट डिवीजन पास होकर भी सप्लीमेंट्री आ गई। परिजनों ने जब इस संबंध में टीचर से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया। इसके बाद छात्रा ने थाने में शिकायत दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कोटा विकास खंड के ग्राम सेमरा निवासी जयंती साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपोरा में 11वीं की छात्रा है। जयंती साहू के पिता गुलाब साहू खुद भी शासकीय हाई स्कूल बछालीखुर्द में व्याख्यता और प्रभारी प्राचार्य के पद पर हैं। जयंती ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा दी है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम आए तो उसे 68 फीसदी नंबर मिले, पर मैथ्स के प्रैक्टिकल में एबसेंट कर दिया गया। इसके चलते उसे पूरक परीक्षा देनी होगी।

टीचर ने कहा- तंग आकर ऐसा किया

छात्रा ने बताया कि उसने सभी 6 विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दी थी। सभी परीक्षा के दौरान उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर भी किए, इसके बाद भी उसे एबसेंट कर दिया गया। छात्रा ने इसकी जानकारी पिता को दी, तो उन्होंने गणित की टीचर प्रिया वासिंग से फोन पर बात की। आरोप है कि टीचर प्रिया ने बताया, साल भर क्लास में प्रश्न पूछ-पूछकर जयंती ने परेशान कर दिया था। इसलिए तंग आकर सबक सिखाने के लिए ऐसा किया।

टीचर की यह बात सुनकर परिजन भी हैरान रह गए। इसके बाद छात्रा थाने पहुंच गई। वहां टीचर के खिलाफ शिकायत दी है। छात्रा ने अपनी उपस्थिति साबित करने के लिए साथी छात्र-छात्राओं से गवाही देने की भी गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा प्रभारी से चर्चा करने के बाद उन्होंने गलती सुधारते हुए मदद की पेशकश की है। फिलहाल अब इसमें आगे क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं है।

Related posts

मकर सक्रांति के मौके पर नगर की समाजसेवी संस्था लायन क्लब सार्थक( समृद्धि )की सदस्यों ने कोनी स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत किया

BBC Live

कलिंगा यूनिवर्सिटी में सीनियर और जूनियर छात्रों में जमकर मारपीट, 13 घायल

BBC Live

138 छात्रावास अधीक्षकों का प्रमोशन,देखिए सूची

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS