Breaking News
क्राईम मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

व्यापारी से डकैती मामले में 4 और पकड़े गए, अब भी एक आरोपी फरार

रायपुर। थाना माना क्षेत्र में व्यापारी से मारपीट कर लाखों रूपये नगदी रकम डकैती करने में संलिप्त अन्य 03 आरोपी एवं 01 अपचारी सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी नरेन्द्र खेतपाल जो चावल व्यवसायी है, कि प्रार्थी दिनांक 16.05.22 को डूमरतराई थोक बाजार स्थित अपने ऑफिस/दुकान से नगदी रकम 50 लाख रूपये एवं अन्य कागजात को बैग में भरकर ज्यूपिटर वाहन में बैग को रखकर अपने घर जा रहा था।

इसी दौरान थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत माना मोड़ पास अलग – अलग मोटर सायकल में सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी के वाहन को धक्का मारकर गिराकर प्रार्थी के सिर में डण्डा से वार कर मारपीट कर उसके बैग में रखें नगदी रकम एवं अन्य कागजात को लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 122/22 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में 08 आरोपियों एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती की नगदी रकम 7,95,400/- रूपये, ए.टी.एम.कार्ड, बैंक पास बुक, घटना में प्रयुक्त 05 नग मोबाईल फोन तथा 05 नग मोटर सायकल जप्त किया जा चुका है।

प्रकरण में कुछ आरोपी फरार थे। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के फरार व घटना में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र धृतलहरे, संजू श्रीहोल एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी देवेन्द्र धृतलहरे ने पूछताछ में बताया कि प्रार्थी के आॅफिस/दुकान में रकम वसूली का कार्य करने वाला विकास चतुर्वेदी की भी घटना में भूमिंका थीं। विकास चतुर्वेदी ने ही देवेन्द्र धृतलहरे एवं अजय उर्फ अज्जू को प्रार्थी द्वारा नगदी रकम लाने ले जाने के संबंध में जानकारी दी थी। Also Read – बिजली समस्या होगी दूर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटेकल्याण में सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी विकास चतुर्वेदी को अपराधिक षडयंत्र रचने एवं साक्ष्य छिपाने पर धारा 120बी, 201 भादवि. के तहत् गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से डकैती की नगदी रकम 5,56,830 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल एवं 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। घटना में संलिप्त एक आरोपी अजय उर्फ अज्जू फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार

01. देवेन्द्र धृतलहरे पिता राजेश धृतलहरे उम्र 20 साल निवासी सतनामी पारा माना बस्ती थाना माना कैम्प रायपुर।

02. संजू श्रीहोल पिता रेमन दास श्रीहोल उम्र 19 साल निवासी छोटा तालाब के पास सेजबहार थाना मुजगहन रायपुर।

03. विकास चतुर्वेदी पिता ममता चतुर्वेदी उम्र 22 साल निवासी ग्राम केन्द्री थाना अभनपुर रायपुर।

04. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।

 

Related posts

BILASPUR NEWS : बिलासपुर पुलिस द्वारा दशहरा के अवसर पर रक्षित केंद्र में किया गया शस्त्र पूजन

BBC Live

वृद्धजनों एवं निराश्रित जनों की सेवा करना मानवता का धर्म है -कविता योगेश बाबर

BBC Live

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की 88 प्रत्याशियों की सूची…इन बड़े नामों को मिली जगह

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS