Breaking News
क्राईम टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

आई पी एल सट्टा खेलाते 03 गिरफ्तार, 03 नग मोबाईल 01लैपटाप एवं 15000 रूपये नकद जप्त

 

थाना सरकण्डा के अपराध क्रमांक 584/2022 धारा 4 क जुआ एक्ट

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर के मार्गदर्शन में बिलासपुर में आई पी एल सट्टा पर रोक लगाने एवं सटारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर आज दिनांक 22 05.2022 के शाम करीब 18:00 बजे सूचना मिली कि राजकिशोर नगर ओकार भवन के आंगन में कुछ लोग दिल्ली में एवं मुंबई के मध्य चल रहे आईपीएल मैच के दौरान हारजीत का दांव लगाकर सटटा खेला रहे हैं जिसकी सूचना पर हमराह क्राइम ब्रांच प्रभारी हरविन्दर सिंह प्र0 आर0 36 पहपराम आर0 277 बलबीर सिंह 1023 संजीव जांगडे, 33 गोविंद सिंह,718 दीपक उपाध्याय एवं थाना प्रभारी सरकण्डा हरीश ताण्डेकर के दिशा निर्देश पर थाना सरकण्डा के सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र. आर. 146 हरनारायण पाठक के साथ रेड किये गवाहान विनय कुजुर एवं संदीप भगत को 160 जाफो० का नोटिस देकर साथ लिया ओकार भवन के आगन में 1- अखिलेश भगत पिता रामधनी भगत उम्र 30 साल सा० ओकार भवन राजकिशोर नगर के पास से एक काले रंग का मोबाईल रियल मी कंपनी का जिसमें एक नग ऐयरटेल का सीम लगा हुआ जिसमें नंबर 7415919799 तथा एक इनोवा कंपनी का लैपटॉप नगढ़ी रकम 5000 रू 2- समीर तिग्मा पिता जयमस तिग्गा उम्र 27 साल सा0 राजकिशोर नगर सरकंडा के कब्जे से एक लाल रंग का ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें सीम नंबर 9131607491 एवं एक सफेद कागज में लिखा हुआ सटटा पटटी एक सफेद रंग का पेन तथा 5000 रू नगदी 3- चेतन राठौर पिता कमलेश राठौर उम्र 27 साल सा० ओकार भवन सरकंडा के कब्जे से एक सफेद रंग का कागज में लिखा हुआ सटटा पट्टी एवं काले रंग का पेन तथा एक नीले रंग का मोबाईल नगदी रकम 5000 रू कुल जुमला तीन नग मोबाईल एक लैपटाप तथा 15000रू नगदी मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध संदर की धारा 4 क जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर अपराध जमानतीय होने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।

Related posts

14 दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

BBC Live

जल्दी जानें ऑफर की डिटेल, 65 हजार की TVS Sport बाइक मिल रही है 8000 रुपये में

BBC Live

एमपीएमएसआरयू_का_सिल्वर_जुबली_कॉन्फ्रेंस_का_जत्था_11_अप्रैल_रीवा_से_निकलेगा

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS