नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोजगारी दिन प्रति दिन युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। बेरोजगारी की ऐसी मार है कि हर कोई पैसा कमाने का विकल्प ढूंढने में लगा हुआ है। अगर आप भी ऐसा कोई विकल खोज रहें हैं जिसका फायदा उठाकर आप नौकरी की भरपाई कर सकें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी खबर जिसे पढ़ने के बाद अप ख़ुशी से नाच उठेंगे। जी हां, जैसा कि आप जानते हैं आजकल हर सरकारी या गैर सरकारी संस्था आपको पैसे कमाने का मौका दे रही है। इस लिस्ट में अब देश के सबसे बड़े एवं सरकारी बैंक SBI का नाम शमिल भी हो गया है। SBI दे रहा है आपको ऐसे ऑफर जिसका फायदा उठाकर आप भी अपनी जेब भारी कर सकते हैं। SBI के इस नए ऑफर का लाभ उठाने के लिए ये बिलकुल जरूरी नहीं है की आप इसके खाताधारक हों, बस आपको इसके लिए अपना थोड़ा सा समय देने की जरूरत है।

SBI के इस नए ऑफर के मुताबिक अब आप अपने घर पर बैठ कर बड़ी ही आसानी से 60,000 रुपये महीने तक कमा सकते हैं। आपको बता दें कि ये काम SBI एटीएम फ्रेंचाइजी से जुड़ा है।
जल्दी से कर लें ये काम
अगर आपके पास भी किसी पॉश इलाके में कोई खाली जमीन पड़ी है तो फिर आप SBI के इस नए ऑफर से पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि SBI नए एटीएम लगा रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं। बैंक कभी भी खुद से अपने एटीएम को स्थापित नहीं करता है। कुछ कंपनियों को बैंक की तरफ से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है। ये कंपनी अलग-अलग जगहों पर बैंक के एटीएम लगाने के काम को पूरा करती हैं।
जरूरी शर्तें
50-80 वर्ग फुट जमीन होना है जरूरी।
जमीन की दूरी अन्य एटीएम से कम से कम 100 मीटर होना जरूरी।
यह जगह ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए ।
24 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन जरूरी
एटीएम की प्रतिदिन लेनदेन की क्षमता लगभग 300 की होनी चाहिए।
एटीएम की छत कंक्रीट की होनी चाहिए।
अप्लाई करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड।
एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, बिजली बिल।
बैंक अकाउंट और पासबुक
फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर।
जीएसटी नंबर।
वित्तीय दस्तावेज।