Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

गुजरात IPL के फाइनल में : राजस्थान को 7 विकेट से हराया, डेविड मिलर ने लगातार तीन छक्के लगाकर दिलाई जीत

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की। इसकी बदौलत गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के तीन गेंद में तीन छक्के जड़कर फाइनल में पहुंचा दिया।

मिलर की तूफानी पारी
डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 38 गेंद में 68 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का रहा। उन्होंने मैच में 3 चौके और 5 छक्के लगाए।

शुभमन और वेड की शानदार साझेदारी

पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने गुजरात के लिए 43 गेंद में 71 रन की शानदार साझेदारी निभाई। इसके बाद 21 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे शुभमन रन आउट हो गए। अश्विन की गेंद पर शुभमन दो रन लेना चाहते थे। उन्होंने मैथ्यू वेड को दो रन के लिए कॉल भी किया, लेकिन वेड थोड़ी दूर आकर रूक गए।

वहीं, शुभमन आधी पिच तक पहुंच गए थे। पडिक्कल ने इसका फायदा उठाया और एक शानदार थ्रो फेंका। हेटमायर ने कोई गलती नहीं की और शुभमन को रनआउट कर दिया। शुभमन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और वो भी 35 रन बनाकर ओबेद मैककॉय की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे।

Related posts

देश की आधी से अधिक आबादी की दर्द भरी दास्तां है फिल्म”लाइफ ऑन रोड”! मदारी आर्ट्स और शाश्वत मूवी की मेगा बजट फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई शुरू।

BBC Live

दिशा सालियान की मौत की होगी SIT जांच

BBC Live

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को…ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS