नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस IPL 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की। इसकी बदौलत गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के तीन गेंद में तीन छक्के जड़कर फाइनल में पहुंचा दिया।
मिलर की तूफानी पारी
डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ कमाल की पारी खेली, उन्होंने सिर्फ 38 गेंद में 68 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का रहा। उन्होंने मैच में 3 चौके और 5 छक्के लगाए।
शुभमन और वेड की शानदार साझेदारी
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने गुजरात के लिए 43 गेंद में 71 रन की शानदार साझेदारी निभाई। इसके बाद 21 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे शुभमन रन आउट हो गए। अश्विन की गेंद पर शुभमन दो रन लेना चाहते थे। उन्होंने मैथ्यू वेड को दो रन के लिए कॉल भी किया, लेकिन वेड थोड़ी दूर आकर रूक गए।
वहीं, शुभमन आधी पिच तक पहुंच गए थे। पडिक्कल ने इसका फायदा उठाया और एक शानदार थ्रो फेंका। हेटमायर ने कोई गलती नहीं की और शुभमन को रनआउट कर दिया। शुभमन के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड भी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाए और वो भी 35 रन बनाकर ओबेद मैककॉय की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे।