Breaking News
टाप न्यूज दिल्ली/हरियाणा/एनसीआर मुख्य पृष्ठ

स्कूल में गोलीबारी से 18 छात्र समेत 21 की मौत, राष्ट्रपति बोले- एक्शन लेना होगा

अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में 18 बच्चों और तीन शिक्षकों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा।

गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है। एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। गोलीबारी में 18 छात्रों की मौत हो गई और तीन टीचर भी जान गंवा बैठे। आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया। जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील हुई। जिस स्कूल में आरोपी ने ये कायराना हमला किया है, वहां पर सिर्फ 600 छात्रों का नामांकन है।

आरोपी शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं। स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

 

Related posts

अपहृत नाबालिक लडकी को बरामद कर दुष्कर्म के आरोपी को थाना चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफतार

BBC Live

कलेक्टर ने आदेश में किया संशोधन, अब रायपुर में 10 बजे से लगेगा नाइट कर्फ्यू, देखिए आदेश…

BBC Live

उच्च शिक्षा से सामाजिक उत्थान संभव है – कविता योगेश बाबर 

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS