Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

CM भूपेश ने किया झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण, शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया। झीरम घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

झीरम घाटी शहीद मेमोरियल में शहीदों के परिजनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की। शहीदों के परिजनों की हिम्मत और हौंसले की तारीफ की, साथ ही हर सुख दुख में साथ रहने का मुख्यमंत्री ने वादा किया। परिजनों को शाल, श्रीफल और पौधा के रूप में झीरम स्मृति चिन्ह दिया।

बता दें कि 32 शहीदों की याद में मेमोरियल स्थापित किया गया है। लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले में शहीदों की याद में आम जनता को झीरम घाटी शहीद मेमोरियल समर्पित है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज 25 मई है, 09 साल पहले आज ही के दिन बस्तर की झीरम घाटी में नक्सली हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं, जवानों सहित 32 लोगों को खो दिया था। उन 32 शहीदों में कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा जैसे अनेक लोगों के नाम शामिल हैं। बहुत से कार्यकर्ता, जवान और आम लोग भी उस हमले में शहीद हो गए थे।

झीरम के शहीदों को नमन करते हुए मैं जगदलपुर में बनाए गए झीरम घाटी शहीद स्मारक को लोकार्पित कर रहा हूं। झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना में शहीदों को नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि परिवर्तन के लिए निकले थे पहले पंक्ति के जन नायक। पूरे प्रदेश, किसानों, युवाओं, छात्रों, बच्चों, महिलाओं के जीवन में परिवर्तन चाहते थे, आज वे हमारे बीच नहीं, पर उनका मार्गदर्शन सदैव बना हुआ है। आज छत्तीसगढ़ में हर किसी के साथ न्याय हो रहा है, आज हमारे नेता होते तो बहुत खुश होते, वो जहां भी होंगे आज हम सभी को आशीष दे रहे होंगे।

Related posts

अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त…फ्री राशन लेने वालों की बल्ले- बल्ले

BBC Live

देश को बचाना है तो आर्मी विचार धारा को गले लगा लो…श्याम गुप्ता

BBC Live

राजधानी समेत इन जिलों में बदलने वाला है मौसम का मिजाज

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS