Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

रायपुर गुढ़ियारी रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव का खुलासा: मोबाइल के लिए दोस्त ने चाकू गोदकर की थी हत्या

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी रेलवे ट्रैक पर तीन दिन पहले एक युवक का क्षत-विक्षत में शव मिला था। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर दिया है। पटरियों पर जिस युवक की लाश मिली थी उसे उसके ही दोस्तों ने मारा था। सारा बखेड़ा एक मोबाइल फोन की वजह से शुरू हुआ और एक जिंदगी खत्म हो गई।

विकेश शेंद्र (19) नाम के युवक की हत्या उसके ही नाबालिग दोस्त ने की। पूरी प्लानिंग से घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों और वारदात में शामिल दो अन्य युवकों जीतू महानंद, दौलत निर्मलकर को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल स्कूटर, चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

ऐसे रची गई दोस्त के हत्या की साजिश
गुढ़ियारी पुलिस पटरियों पर मिली लाश को हत्या नहीं मान रही थी। पुलिस को पोस्टमॉर्टम का इंतजार था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि विकेश की हत्या चाकू मारकर की गई। बाद में उसे पटरियों पर फेंक दिया गया था। ट्रेन की चपेट में आने की वजह से विकेश का सिर, धड़ और कमर के निचले हिस्से समेत दोनों टांगे, अलग-अलग पड़े मिले थे।

बीते तीन दिनों में पुलिस ने पता लगाया कि जिसकी लाश मिली वो खमतराई का रहने वाला विकेश है। ये भी पता लगा कि वो आखिरी बार जीतू के साथ कहीं जाता दिखाई दिया था। जीतू भी खमतराई का ही रहने वाला था। इसे पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारा कांड खुलकर सामने आ गया। जीतू ने अपने साथी दौलत और दो नाबालिगों के बारे में बताया। जीतू ने कहा कि सबने मिलकर विकेश से मारपीट की और चाकू मारकर उसे पटरियों पर फेंका ताकि ये हत्या एक हादसा लगे।

नाबालिग से मोबाइल का झगड़ा
इस कांड में शामिल एक 16 साल के नाबालिग का मोबाइल फोन विकेश के पास था। नाबालिग ने कहा था कि इस मोबाइल को बेचकर वो रुपए उसे देदे। विकेश ने नाबालिग का मोबाइल हथिया लिया। लालच में आकर उसे मोबाइल नहीं लौटाया, कुछ दिन पहले दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। घटना वाली रात नाबालिग ने पटरियों के पास विकेश को मिलने बुलाया। फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इस बार नाबालिग अपने साथ चाकू लेकर आया था। उसने विकेश को सबक सिखाने की इच्छा से चाकू मारे, जीतू और अन्य साथियों ने टी शर्ट से विकेश के हाथ बांध दिए थे और पीटने लगे, फिर उसे पटरियों के पास छोड़कर भाग गए थे।

Related posts

छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से होगी धान खरीदी की शुरुआत, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके हैं निर्देश

BBC Live

BREAKING : IAS समीर विश्नोई का अंबेडकर अस्‍पताल में हुआ मेडिकल चेकअप, अब ED कोर्ट में करेगी पेशी

BBC Live

करंट लगने से परिवार की एकलौती बेटी की मौत, सदमें में माता-पिता

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS