Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  के माध्यम से ज्ञापन देने आए लोगो ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की,

इस बीच उन्होंने प्रशासन पर आरोप भी लगाया,आक्रोशित लोगों ने कहा कि प्रत्यक्षा विहार कॉलोनी खमतराई सोसायटी के पीछे लोग 10-15 वर्षों से निवास कर रहे है। ना वहाँ रोड है ना ही नाली, ना ही बिजली है ना पानी, आज तक कोई जन प्रतिनिधी इस मोहल्ले में सुध लेने नही आया, ना ही नगर निगम ना कोई पार्षद आये । चुनाव के समय सभी नेता मंत्री पार्षद यहाँ आते है। चुनाव खत्म हो जाने के बाद कोई झाकने नही आते, यहाँ की रोड जर्जर और कच्ची है। जिसमें बरसात में गाड़ी मोटर सायकल भी नहीं जा पाता है। बरसात में कीचड़ भरा रहता है इनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवासी यहाँ नरक की तरह जीवन व्यतीत कर रहे है आये दिन साप बिच्छी का डर लगा रहता है रोड में लाईट नहीं हैं अंधेरे में घर से जाना मुश्किल हो जाता है। रोड कच्ची एवं उबड़ खाबड़ है जिससे कई लोग गिरते रहते है आये दिन लोग परेशान रहते है। इधर आक्रोशित मोहलेवासियो ने कहा है कि रोड,नाली, पानी एवं लाईट की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाये नहीं तो मोहलेवासियो के साथ जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड में आकर आन्दोलन करेंगे ।

Related posts

BBC LIVE BREAKING NEWS : लिपिक संघ की बैठक सम्पन्न, धीरेन्द्र बने एमसीबी ज़िले के प्रथम जिलाध्यक्ष

BBC Live

CG Breaking : बीजेपी ने कांग्रेस के 83 प्रतियाशियों के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कि शिकायत, जाने क्या है मामला…

BBC Live

रेलवे स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में लगी भीषण आग, दमकलकर्मियों ने पाया काबू

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS