Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

लो बोल्टेज से ग्रामीण परेशान,,, नल जल योजना भी हो रही है प्रभावित 

पत्थलगांव :- जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबला इन दिनों लो वोल्टेज से परेशान है लो वोल्टेज के निदान पाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी है, फिर भी इस और इनका ध्यान नही जा रहा है। लो बोल्टेज के कारण ग्राम में संचालित नल जल योजना पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है, ऐसे में संचालित नल जल योजना ग्रामीण इलाके में वरदान साबित हो रहा है। किंतु मुड़ा बहला में लो बोल्टेज के कारण नल जल पूरी तरह से बंद हो गया है, गांव वालो को समय में पानी की सप्लाई नही हो पा रहा है। इसी समस्या को लेकर आज ग्राम पंचायत में आम सभा की बैठक ली गई, जिसमे इस समस्या के सुधार के उच्चाधिकारी को फिर से आवेदन देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। गांव के सरपंच ने बताया कि बिजली की समस्या हमारे यहाँ बिलराल हो चुकी है। बिजली के कारण पानी लोगो को नही मिल पा रहा है, पानी लेने के लिए 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ जा रहा है, अगर बिजली की लो बोल्टेज समस्या दूर हो जाएगी तो हमारे यहां नल जल से पानी की पूर्ति हो जाएगी।

Related posts

4 मई से प्रदेशभर के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा, जानिए कब पहुंचेंगे आपके क्षेत्र में…

BBC Live

अवैध रूप से बिक्री हेतू देशी प्लेन शराब एवं अवैध महुआ शराब कुल मात्रा 12.780 लीटर पकड़ा गया एक आरोपी गिरफ्तार

BBC Live

टिकट मिलने पर भाजपा नेताओं के दौर तेज..

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS