जशपुर: जिले में देर शाम एक भयानक हादसा हो गया है। यहां बिजली की तार के चपेट में आने से बस पलट गई और भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी की पूरे बस को आपने काबू में कर लिया और इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के dokda चौकी क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में यात्री सवार थेे।