रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में कॉपर पाइप बिक्री के नाम पर 80 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेटल व कॉपर का व्यापार करने के संबंध में फर्जी विज्ञापन देकर पीड़ित को झांसे में लिया था। राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी की आरोपी हैदराबाद में है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मेसर्स बीआर इंडस्ट्रियल औरस एंड रिसोर्सेस नामक रजिस्टर फॉर्म है, जो पंडरी तराई रोजगार कार्यालय के पास स्थित है। श्री चक्रम ट्रेडर्स हैदराबाद ने अपने साइट पर मेटल और कॉपर का व्यापार करने के संबंध में फर्जी विज्ञापन डाला था।
इस पर कॉपर और अन्य मेटल की फोटो डाली गई थी। इसे देखकर पीड़ित महिंदर पाल सिंह ने श्री चक्रम ट्रेडर्स से संपर्क किया। श्री चक्रम ने पीड़ित को कॉपर पाइप को 800 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 10 हजार किलोग्राम कीमत 80 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। तब पीड़ित ने श्री चक्रम से सौदा किया। इसके बाद 10 हजार किलोग्राम कॉपर पाइप लेने के लिए अग्रिम राशि के रूप में 50 लाख रुपये कंपनी को प्रदान किया। 18 सितंबर 2021 को 40 लाख रुपए और 20 सितंबर को 9.50 लाख और 25 हजार बैंक के माध्यम से जमा कराया। इस प्रकार कुल 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया।