Breaking News
टाप न्यूज मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य

यातायात पुलिस की पांच पेट्रोलिंग वाहन में कार कैमरा विद ब्लैक बॉक्स लगाया गया

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के द्वारा यातायात पुलिस बिलासपुर की पांचो पेट्रोलिंग वाहन क्रमशः यातायात पेट्रोलिंग लिंक रोड,कोतवाली पेट्रोलिंग, सरकंडा पेट्रोलिंग, मंगला पेट्रोलिंग एवं तिफरा पेट्रोलिंग वाहन में चालानी कार्यवाही तथा यातायात प्रबंध व्यवस्था दौरान पारदर्शिता पूर्ण ढंग से कार्यवाही किए जाने हेतु कार कैमरा विथ ब्लैक बॉक्स लगवाया गया है।*
*जिसकी सहायता से दैनिक मोटर व्हीकल एक्ट की चलानी कार्यवाही दौरान कैमरे की हद में कार्यवाही यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा की जा रही है, साथ ही दैनिक कार्यवाही के रिकॉर्ड को इस कैमरे सिस्टम के माध्यम से डाटा रिकार्ड करने की भी सुविधा है, सभी पेट्रोलिंग वाहन में कैमरा सिस्टम वाहन के अग्रभाग एवं पीछे के भाग में स्टॉल कराया गया है तथा कैमरे का मॉनिटर फ्रंट शीट के सामने मिरर में स्टाल है।*
*किसी भी रिकार्ड को सिस्टम की सहायता से देखा जा सकता है साथ ही पेनड्राइव आदि के माध्यम से डाटा ट्रांसफर भी किया जा सकता है, उक्त सिस्टम आधुनिक तकनीक के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पहल पर इरा टेक्नोलॉजी फार्म,जूना बिलासपुर द्वारा लगाया गया।*

Related posts

CM बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

BBC Live

मेगा रैली में उमड़ा जनसैलाब, सभी धर्म गुरुओं की अगुवाई में निकली रैली

BBC Live

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने राजिम माघी पुन्नी मेला का किया शुभारंभ

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS